संगीत बंसल आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के उपाध्यक्ष बने
आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ की उत्तर (प्रदेश पश्चिम) और उत्तराखंड ईकाई के लिए संगीत बंसल को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुन लिया गया। बंसल उप आयकर आयुक्त के पद पर देहरादून में सेवारत हैं।

दो राज्यों के इस महत्वपूर्ण और जिम्मेदार संगठन में संजीव बंसल के सर्वसम्मति चुनाव पर तमाम अधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है। संघ की द्विवर्सीय आम सभा में यह चुनाव हुआ। इस अवसर पर पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने राष्ट्र व संघ के प्रति सत्यनिष्ठा और ईमानदारी की शपथ ली। सभा में देहरादून से आयकर अधिकारियों बीएस रौतेला, एसएस कुटियाल और इन्द्रजीत सिंह ने भी शिरकत की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।