देखें वीडियोः सलमान की किसी का भाई किसी की जान, फिल्म हुई रिलीज, पहले शो का एक सीन दर्शक ने किया शेयर, फैंस नाराज
सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर किसी का भाई किसी की जान रिलीज हो गई है। इस फिल्म पर फैंस जमकर फिल्म पर प्यार लुटा रहे हैं। हालांकि कुछ लोग फिल्म को खराब रिव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर फैंस ने अपने फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने की एक्साइटमेंट फैंस के साथ शेयर कर दी है, लेकिन सिनेमाघरों से सीन देखने के बाद फैंस वीडियो डिलीट करने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ट्विटर पर सलमान खान के फैंस ने अपने फेवरेट स्टार की फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने की एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए फिल्म का एक सीन का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान खान का पॉपुलर ब्रेसलेट और वह छत से कूदते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो देखने के बाद दूसरे फैंस उनसे वीडियो डिलीट करने और फिल्म के सीन्स को शेयर करने के लिए मना करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ फैंस ने इस सीन को हिट बताया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
#KisiKaBhaiKisiKiJaan #fastdayfastshow #SalmanKhan ♥️
ye scene bdiya tha kkbkj me
salman bhai ne hit scene diya hai pic.twitter.com/QHEtbuWinF— Ankit (@ghostri98438544) April 21, 2023
4500 से ज्यादा स्क्रीन पर हुई रिलीज
किसी का भाई किसी की जान की बात करें तो 21 अप्रैल को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 4500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की गई है। इसके 16000 से ज्यादा शो हर दिन होंगे। विदेशों की बात करें तो 100 से ज्यादा देशों में 1200 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें, किसी का भाई किसी की जान में एक्टर सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं यह साउथ और नॉर्थ का यह मिलन फैंस को खुश कर रहा है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।