सलमान खान और हिमेश रेशमिया ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ‘नैयो लगदा’ गाने के लिए फिर मिलाया हाथ, टीजर रिलीज
सलमान खान ने अपने फैन्स और चाहनेवालों के वेलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए अपनी फिल्म- किसी का भाई किसी की जान, के पहले गाने का टीजर जारी कर दिया हैं। इस गाने के बोल ‘नैयो लगदा’ है और ये एक लव लॉन्ग है। इसे लद्दाख की खूबसूरत वैली में शूट किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस गाने के टीजर को देखते हुए कह सकते है कि गाना बहुत मेलोडियस होगा और निश्चित ही वेलेंटाइन्स सेलिब्रेशन में चार चांद लगा देने वाला है। गाने में सलमान खान और पूजा हेगड़े हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री, खूबसूरत लोकेशन्स के साथ रोमांस को लेवल को और बढ़ा रही है। वहीं समलान के इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया हैं। बता दें हिमेश पहले भी सलमान खान के कई हिट गानों के लिए म्यूजिक कंपोज कर चुके हैं। उसमें तेरी मेरी, तेरे नाम का टाइटल गीत, तू ही तू हर जगह जैसे ब्लॉकबस्टर गाने शामिल हैं। गाने के लीरिक्स शब्बीर अहमद और कमाल खान के हैं और पलक मुच्छल ने गाने को अपनी जादुई आवजा दी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
Naiyo Lagda on 12th February. #NaiyoLagdaTeaser@hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji #HimeshReshammiya #KamaalKhan @palakmuchhal3 @Musicshabbir @IamJagguBhai @bhumikachawlat @boxervijender #AbhimanyuSingh pic.twitter.com/KehLFICNJL
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 11, 2023
सलमान खान की ओर से निर्मित सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन- किसी का भाई किसी की जान, फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस। ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज़ होगी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



