रूस का हमलाः 40 से ज्यादा यूक्रेन के सैनिक और 10 नागरिक मारे गए, यूक्रेन का दावा-50 रूसियों को मार गिराया
रूस ने यूक्रेन के साथ जंग का आगाज कर दिया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मिलिट्री ऑपरेशन के ऐलान के बाद यूक्रेन में कई जगह धमाके की खबर रिपोर्ट आ रही है।
उधर, यूक्रेन में रूसी हमले के शुरुआती घंटों में 40 से अधिक यूक्रेनी सैनिक और 10 नागरिक मारे गए हैं। वहीं, यूक्रेन ने कहा है कि उसने कब्जा करने आए करीब 50 रूसियों को मार गिराया है। यह घोषणा यूक्रेन में कई तरफ से रूसी थलसेना के घुसने के कुछ घंटों बाद आई है। साथ ही सुबह यूक्रेन की सेना का दावा किया था कि रूस के पांच आक्रामक विमान और हेलीकॉप्टर को उसने मार गिराया।
यूक्रेन के कई शहरों में भीषण धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। रूस की सेना ने यूक्रेन के हवाई अड्डों और अन्य सैन्य संपत्तियों को निशाना बनाया है। हालांकि, आबादी वाले क्षेत्रों को टार्गेट नहीं किया गया। वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से यूक्रेन की ओर से विमान और हेलीकॉफ्टर को गिराने के दावों का खंडन किया गया है। रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उसने यूक्रेन के एयरबेस और एयर डिफेंस अपने सटीक हथियारों से नष्ट कर दिए हैं। पुतिन ने अन्य देशों को आगाह भी किया है कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास करने पर ऐसे परिणाम भुगतने होंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे। गौरतलब है कि हाल ही में पुतिन ने यूक्रेन के दो क्षेत्रों को स्वतंत्र देशों के रूप में मान्यता दी थी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन के दोनेत्सक और लुहांस्क क्षेत्रों को अलग स्वतंत्र देश का दर्जा दे दिया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।