रूस यूक्रेन जंग का 15वां दिन, अस्पताल में रूस के हमले में बच्चे सहित तीन की मौत, सुमी से निकाले 600 भारतीय छात्र
रूस-यूक्रेन के बीच जंग छिड़े गुरुवार को दो सप्ताह पूरे हो गए। जंग के पंद्रहवें दिन भी इसके थमने के आसार नहीं दिख रहे हैं, हालांकि दोनों देशों के तेवर कुछ नरम पड़े हैं।
अस्पताल में हमले से बच्चे सहित तीन की मौत
यूक्रेन के मारियूपोल शहर में एक अस्पताल पर रूसी हमले में एक बच्चे समेत तीन की मौत हो गई। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मारियुपोल में बुधवार को बच्चों के अस्पताल पर रूसी बमबारी को नरसंहार करार दिया है। उन्होंने कहा कि रूस ने यहां संघर्ष विराम के बाद भी बम बरसाए। एक समाचार एजेंसी ने दावा किया है कि बच्चों के अस्पताल पर हवाई हमले से 17 कर्मचारी घायल हो गए।
सुमी से निकाले गए 600 भारतीय
गुरुवार को सूमी से 600 भारतीय विद्यार्थियों के अंतिम जत्थे को सुरक्षित निकालकर पोलैंड भेज दिया गया। इन्हें वहां से भारत लाया जाएगा। सूमी में रूसी सेना भारी गोलाबारी कर रही हैं। भारत के आग्रह पर इन्हें सुरक्षित गलियारा देकर निकाला गया।
रुसी तेल आयात पर रोक का विधेयक
अमेरिकी सदन ने रूसी तेल आयात पर रोक से संबंधित विधेयक पारित किया। बाइडन प्रशासन ने बीते दिनों रूस से तेल व गैस आयात पर पाबंदी का फैसला किया था। यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूस पर अमेरिका का यह तगड़ा प्रहार है। अमेरिका के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने यूक्रेन व सहयोगी देशों को 13.6 अरब डॉलर की मदद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह यूक्रेन को 1.5 खरब डॉलर की बहुपक्षीय वित्तीय मदद का हिस्सा है। उधर अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने नाटो को आगाह किया है कि यूक्रेन को लड़ाकू विमान देना बहुत जोखिम भरा होगा। अमेरिका ऐसे किसी भी प्रस्ताव का विरोध करेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।