Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 13, 2024

यूक्रेन की राजधानी कीव पर कसा रूस ने शिकंजा, जान बचाकर भाग रहे लोगों पर फायरिंग, बच्चे सहित सात की मौत, ज़ेलेंस्की पड़े नरम

रूस के लगातार जारी हमलों से यूक्रेन के हालात काफी भयावह हो चुके हैं। अब रूस रूकने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूसी सेना की शिकंजा कसता जा रहा है।

रूस के लगातार जारी हमलों से यूक्रेन के हालात काफी भयावह हो चुके हैं। अब रूस रूकने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूसी सेना की शिकंजा कसता जा रहा है। रूस की सेना कीव से चंद किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति का रुख पिछले कुछ दिनों में नरम पड़ने लगा है, फिर भी वह अभी घुटने टेकने को राजी नहीं। ऐसे में रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी रुकने का नाम नहीं ले रहे। इस बीच यूक्रेन के ज्यादातर शहर धमाकों की भयंकर आवाजों से गूंज रहे हैं। अब यूक्रेन के लोग अपने देश को छोड़ सुरक्षित ठिकानों की तलाश में दूसरे देशों की और तेजी से पलायन कर रहे हैं।
जर्मन के पूर्व चांसलर ने पुतिन से की मुलाकात
पूर्व जर्मन चांसलर गेरहार्ड श्रोएडर ने यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए गुरुवार शाम को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। जर्मनी मीडिया बिल्ड एम सोनटैग (बीएएमएस) ने भी इस मुलाकात की पुष्टि की। श्रोएडर की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति का हवाला देते हुए साप्ताहिक अखबार ने कहा कि श्रोएडर ने पुतिन के सबसे करीबी सलाहकारों में से एक के साथ भी लंबी बातचीत की थी।
अमेरिका ने यूक्रेन के लिए किया मदद का ऐलान
अमेरिका ने यूक्रेन के लिए अतिरिक्त सैन्य उपकरणों की खरीदी के लिए 200 मिलियन डॉलर की मदद का ऐलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को यूक्रेन के लिए अतिरिक्त सैन्य उपकरणों में $200 मिलियन की राशि को स्वीकृत किया है। अमेरिका रूस के बढ़ते हमले और यूक्रेन के पास कम संसाधन होने की वजह से मदद कर रहा है।
रिहायशी इलाके हो रहे हैं खाली
रूस के हमले के बाद यूक्रेन के ज्यादातर रिहायशी इलाके एकदम वीरान हो गए हैं। यहां लगातार जारी जंग की वजह से दोनों देश एक दूसरे के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं हैं। रूस हर हाल में कीव को अपने कब्जे में लेना चाहता है। वहीं रूसी सेना का कहना है कि यूक्रेन के कुछ शहरों में मानवीय स्थिति ‘विनाशकारी’ है। रॉयटर्स के मुताबिक रूस की ओर से हमले के बीच यूक्रेन में फंसे लोगों का सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है। यूक्रेन के डिप्टी पीएम इरीना वीरेशचुक ने दावा किया है कि यूक्रेन ने 12 मार्च को ह्यूमन कॉरिडोर से 13 हजार नागरिकों को निकाला, जो एक दिन पहले की तुलना में दोगुना है। इस लिहाज से देखा जाए तो 11 मार्च को तकरीबन 7,500 लोगों को ह्यूमन कॉरिडोर से बाहर निकाला गया था।
लोगों के समूह पर चलाई गोलियां
यूक्रेन ने जानकारी दी है कि रूसी सैनिकों ने कीव के पास एक गांव से बाहर निकली महिलाओं और बच्चों के एक समूह को गोली मार दी, जिसमें सात की मौत हो गई, जिनमें से एक बच्चा था। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, हमला 11 मार्च को उस वक्त हुआ जब महिलाओं और बच्चों का एक दल कीव ओब्लास्ट के पेरेमोहा गांव से सुरक्षित स्थान की ओर निकल रहा था।
गूगल ने एयर स्ट्राइक अलर्ट से जोड़ा
रूस-यूक्रेन संकट के बीच Google अब अपने यूक्रेनी एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए एयर स्ट्राइक अलर्ट जोड़ रहा है। GSM Arena के अनुसार, यह अपडेट Google की Play Services के हिस्से के रूप में आता है और कथित तौर पर, कंपनी इसे यूक्रेनी सरकार के अनुरोध पर शुरू कर रही है। एंड्रॉइड सूचनाएं यूक्रेनी सरकार द्वारा पहले से भेजे जा रहे अलर्ट पर आधारित होंगी। यूक्रेन के अधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी, संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था को सूचित किया कि रूस जापोरीज्ज्या (Zaporizhzhya) परमाणु संयंत्र का पूर्ण नियंत्रण लेने की योजना बना रहा है। हालांकि अभी इस दावे की पुष्टि नहीं हो पाई।
इजराइल के पीएम ने जेलेंस्की ने की चर्चा
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन में युद्ध की स्थिति पर इज़राइल के प्रधान मंत्री नफ़ताली बेनेट के साथ चर्चा की और मेलिटोपोल मेयर की रिहाई के लिए उनकी मदद मांगी। ट्विटर पर ज़ेलेंस्की ने लिखा, “इज़राइल के पीएम @naftalibennett के साथ निरंतर बातचीत। हमने रूसी आक्रमण और शांति वार्ता की संभावनाओं के बारे में बात की। हमें नागरिकों के खिलाफ दमन को रोकना चाहिए।
किए जा रहे हैं दावे
एक स्थानीय मीडिया आउटलेट के अनुसार, यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने कहा कि खेरसॉन ओब्लास्ट में दो रूसी हेलीकॉप्टरों को मार गिराया गया। कीव इंडिपेंडेंट ने बताया कि एक घायल पायलट को अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा था कि रूस 2014 में पूर्वी यूक्रेन और क्रीमिया में किए गए कार्यों की नकल करते हुए खेरसॉन में अलगाववादी “जनमत संग्रह” आयोजित करने की कोशिश में हैं।
नए मेयर की नियुक्ति
ज़ापोरिज़्ज़िया क्षेत्रीय प्रशासन के अनुसार, निर्वाचित मेयर को रूसी सेना द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद यूक्रेन के मेलिटोपोल शहर में एक नया मेयर नियुक्त किया गया है। निर्वाचित मेयर इवान फेडोरोव को शुक्रवार को रूसी सेना ने हिरासत में ले लिया। वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक मेलिटोपोल मेयर की नजरबंदी की कड़ी निंदा की।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page