कोरोनाकाल में आर्थिक समस्या से जूझ रहे 85 जूनियर अधिवक्ताओं को 5500 रुपये की मदद
उत्तराखंड में कोरोनाकाल में आर्थिक समस्या से जूझ रहे हाई कोर्ट के जूनियर अधिवक्ताओं की मदद को हाई कोर्ट बार आगे आया है। नैनीताल हाईकोर्ट बार ने ऐसे 85 अधिवक्ताओं को 5500 रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
उत्तराखंड में कोरोनाकाल में आर्थिक समस्या से जूझ रहे हाई कोर्ट के जूनियर अधिवक्ताओं की मदद को हाई कोर्ट बार आगे आया है। नैनीताल हाईकोर्ट बार ने ऐसे 85 अधिवक्ताओं को 5500 रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। साथ ही 2010 से 2014 के जरूरतमंद अधिवक्ताओं से आर्थिक सहायता के लिए एप्लीकेशन मंगाए जाने की पैरवी को भी स्वीकार कर लिया गया है।
आज दिनांक 7 जून 2021 को त्तराखंड हाई कोर्ट बार ने जूनियर अधिवक्ताओं की आर्थिक मदद के लिए कमेटी गठित की गई थी। वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी नौटियाल की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सदस्यों रविंद्र बिष्ट, आलोक मेहरा, प्रभा नथानी, अतुल बहुगुणा की ओर से चयनित 85 जूनियर अधिवक्ताओं की लिस्ट आज सोमवार सात जून को उत्तराखंड हाई कोर्ट बार को सौंपी गई।
इस पर उत्तराखंड हाई कोर्ट बार ने जूनियर अधिवक्ताओं की आर्थिक सहायता के रूप में पांच हजार पांच सौ रुपये 5500 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। तथा साथ ही साथ कमेटी की सिफारिश के आधार पर 2010 से 2014 के जरूरतमंद अधिवक्ताओं से आर्थिक सहायता के लिए एप्लीकेशन मंगाए जाने की पैरवी की। जिसे उत्तराखंड हाई कोर्ट बार ने स्वीकार करते हुए 10 जून 2021 तक सभी एप्लीकेशन कमेटी के पास उपलब्ध कराए जाने की बात कही। इनको कमेटी पूर्व की भांति छटनी करते हुए उन नामों की सूची उत्तराखंड हाई कोर्ट बार को 11 जून 2021 तक सुपुर्द करेगी। साथ ही साथ जिन जूनियर अधिवक्ताओं की एप्लीकेशन कमेटी के पास नहीं पहुंची, वह भी अप्लाई कर सकते हैं।
साथ ही वे अधिवक्ता जो इस महामारी के दौरान इस महामारी से ग्रसित हुए एवं हॉस्पिटल में इलाज हुआ वह भी आर्थिक मदद के लिए एप्लीकेशन उत्तराखंड बार की मेल आईडी (hcharnainital@gmail.com) पर भेज सकते हैं। 10 जून की शाम 4:00 बजे तक उत्तराखंड हाई कोर्ट बार इस महामारी से ग्रसित अधिवक्ताओं की एप्लीकेशन को देखने के पश्चात इनकी आर्थिक मदद की राशि की घोषणा करेगी। इन सभी मुद्दों पर आज की ऑनलाइन मीटिंग में घोषणा की गई।
आज की मीटिंग बार के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत जी की अध्यक्षता में हुई। इसमें बार के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष डीसीएस रावत, जूनियर उपाध्यक्ष मुकेश रावत, महिला जूनियर उपाध्यक्ष प्रीता भट्ट, सचिव विकास बहुगुणा, संयुक्त सचिव कार्यकारिणी शक्ति सिंह, संयुक्त सचिव प्रेस आशुतोष पोस्ती, कोषाध्यक्ष मनीकुमार, लाइब्रेरियन शिवांगी गंगवार वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रभा, नथानी शिवानंद भट्ट, कौशल शाह जगाती, अतुल बहुगुणा, एवं जूनियर कार्यकारिणी सदस्य नेहा खत्री बोरा, आदित्य कुमार आर्य, सिद्धार्थ जैन, आनंद सिंह मेर एवं उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों ने सहमति व्यक्त करते हुए एक राय में इस बात का समर्थन किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।