पांचवे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह होंगे टीम इंडिया के नए कप्तान
भारत के फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसकी वजह से उनका मैच में खेलना मुश्किल है। ऐसे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपी जाएगी।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुतााबिक बीसीसीआइ सूत्र ने स्पष्ट रूप से कहा है कि रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट मैच से पहले कोविड से रिकवर नहीं कर पाएंगे, जिसके कारण वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम प्रबंधन ने रोहित शर्मा के बैकअप के रूप में बुलाया है और अब यह साफ है कि मयंक रिशेड्यूल टेस्ट में शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले रिशेड्यूल टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले थे। लीसेस्टशायर के खिलाफ वॉर्म अप मैच के दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गए। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अंतिम टेस्ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह टीम के कप्तान होंगे। बुमराह महान कपिल देव के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत का नेतृत्व करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। बुमराह कपिल देव के बाद 35 सालों में दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज होंगे जो भारतीय टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारत के लिए 35 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। इसमें 4 में जीत और 7 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी पांचवा मैच कोविड के चलते स्थगित हुआ था और अब यह मैच 1 जुलाई से खेला जाना है। इस सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है। इंग्लैंड के खिलाफ स्थगित टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ कुल 368 रन बनाए थे। रोहित पहली बार किसी विदेशी टेस्ट में भारत का नेतृत्व करने वाले थे। इस साल की शुरुआत में भारत के फुलटाइम टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभालने के बाद रोहित ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से पहले घरेलू टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।