केदारनाथ मार्ग पर गोरीकुंड में दो दुकानों पर गिरा चट्टान का मलबा, 13 लापता
उत्तराखंड में लगातार बारिश आफत बनती जा रही है। पर्वतीय जिलों में जगह जगह भूस्खलन की खबरें आ रही हैं। इस बीच खबर ये है कि रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड में पहाड़ी से टूटी चट्टान के मलबे में दो दुकानें ध्वस्त हो गई। बताया जा रहा है कि दुकानों में कई लोग सो रहे थे। 13 लोग मलबे में दबे हैं या लापता हैं। दबने वालों में कुछ नेपाल मूल के और कुछ स्थानीय लोग हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूचना के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई थी और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लोगों को मलबे से निकालने के प्रयासों में जुट गई। हादसा डाक पुलिया के पास हुआ। भारी बारिश के चलते मंदाकिनी नदी भी उफान पर है। मौसम विभाग ने पांच दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। देहरादून में भी शुक्रवार की सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है। वहीं, मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या से भी लोगों को परेशानी हो रही है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।