पुलिस हिरासत से फरार लूट का आरोपी 16 साल बाद गिरफ्तार, दस हजार का था इनाम
पुलिस अभिरक्षा के फरार हुए लूट के आरोपी को 16 साल बाद जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर दस हजार का इनाम भी घोषित था।
पुलिस अभिरक्षा के फरार हुए लूट के आरोपी को 16 साल बाद जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर दस हजार का इनाम भी घोषित था। वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए उत्तराखंड पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस संबंध में पहले ही निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में उत्तराखंड पुलिस फरार और वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है।
पुलिस अधीक्षक रेलवे उत्तराखंड मंजूनाथ टीसी ने इस संबंध में समस्त जीआरपी थाना प्रभारियों के साथ ही एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के वांछितों की सूची बनाकर उन्हें पकड़ने के निर्देश दिए। इस कड़ी में जीआरपी देहरादून से अभिरक्षा से फरार लूट का दस हजार का इनामी सन्तोष सिह उर्फ राजू पुत्र बचन सिह निवासी जीत सिह का फार्महाउस, थाना-छायसा जिला फरीदाबाद हरियाणा की गिरफतारी के लिए निर्देश दिए गए थे।
उक्त आरोपी वर्ष 2001 में थाना कोतवाली देहरादून से डकैती के अभियोग में गिरफ्तार हुआ था। वर्ष 2004 में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। आज उसे राजस्थान के अलवर जिले में फूलबाग थाना क्षेत्र गिरफ्तार किया गया। उसे देहरादून लाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक संतोष सिंह पर जीआरपी देहरादून के अतिरिक्त उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, कौशांबी, गाजियाबाद, मउ, ज्योतिबाफूलेनगर, आदि जनपदों में चोरी, लूट, डकैती आदि के विभिन्न मामले पंजीकृत है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।