रिषभ पंत ने ताबड़तोड़ शतक ठोकर आलोचकों का मुंह किया बंद, मैनेजमेंट को डाला असमंजस में
लंबे समय से आलोचना का शिकार हो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने फार्म में वापसी करते हुए आतिशी पारी खेलते हुए शतक जड़कर आलोचकों का मुंह बंद किया। साथ ही मैनेजमेंट के समक्ष असमंजस पैदा कर दिया। अब देखना ये है कि आस्ट्रेलिया के साथ पहले टेस्ट में पंत को स्थान मिलता है या फिर मैनेजमेंट ऋिद्धिमान साहा के पक्ष में जाएगा। क्योंकि विकेट कीपिंग के मामले में साहा पंत से काफी आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 जनवरी से एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले विकेटकीपर के चयन के नए समीकरण पैदा हो गए हैं। ये समीकरण लेफ्टी ऋषभ पंत ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन आतिशी शतक जड़कर पैदा किए। साथ ही उन्होंने पहले टेस्ट के लिए अपनी दावेदारी कर दी।
ऋषभ ने पारी घोषित किए जाने से पहले आक्रामक तेवर के साथ बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों पर बिना आउट हुए 6 चौकों और 9 छक्कों से 103 रन बनाए। दूसरी पारी में ऋषभ बहुत ही आक्रामक होकर खेले और जैसे-जैसे दिन का खेल आगे बढ़ा, तो उन्होंने अपने जमकर हाथ खोले। खासकर दिन का खेल खत्म होने से पहले ठीक आखिरी ओवर में पंत ने सीमर वाइल्डरमथ के ओवर में चार चौके और एक छक्का जड़ते हुए 22 रन बटोरे। दिन की आखिरी गेंद पर ही उन्होंने चौका जड़ते हुए शतक पूरा किया।
पिछले काफी समय से ऋषभ पंत बेहतर करने को लेकर न केवल दबाव में थे, बल्कि उन्हें खासी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। इंडियन प्रीमियर लीग में ऋषभ का प्रदर्शन उम्मीद के हिसाब से नहीं रहा था। इस पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।
अब जब यह साफ हो चला था कि पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिद्धिमान साहा टीम मैनेजमेंट की बतौर विकेटकीपर पहली पसंद हैं, तो उससे ठीक पहले ही इस लेफ्टी बल्लेबाज ने शतक जड़कर अब मैनेजमेंट के सामने नया चिंतन रख दिया है। देखने वाली बात होगी कि कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली अब पैदा हुए इस नए समीकरण से कैसे निपटेंगे।
वजह यह है कि शतक लगाने के बावजूद अभी भी ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के मामले में में ऋिद्धिमान साहा से काफी पीछे हैं। टेस्ट में विकेटकीपिंग की पहली प्राथमिकता विकेट के पीछे ही बेहतर करना होता है। पहले टेस्ट में विकेटकीपर कौन होगा, अब यह तभी साफ होगा, जब टीम इंडिया एडिलेड में 17 दिसंबर को मैदान पर उतरेगी।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत का जबरदस्त रिकॉर्ड
रिषभ पंत का विदेशी दौरे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त रिकॉर्ड है। पिछले साल आस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट सीरिज में कई रिकॉर्ड बनाए। रिषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 20 से ज्यादा कैच पकड़े हैं। इसके साथ ही उनके बल्ले से 200 से ज्यादा रन निकले हैं। आखिरी मैच में तो उन्होंने शतक जड़ रिकॉर्ड और भी बेहतरीन कर दिया। किसी टेस्ट सीरीज में 200 से ज्यादा रन और 20 से ज्यादा कैच लेने वाले पंत पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उस दौरे से पहले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उन्होंने आखिरी मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी।





