Video: इंग्लैंड के खिलाफ वन डे में ऐतिहासिक जीत के बाद ऋषभ पंत और विराट ने की मस्ती, शैम्पेन से साथियों को नहलाया
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत ने कमाल का खेल दिखाया और इतिहास रच दिया। भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल करने में सफलता हासिल की। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2 -1 से अपने नाम कर ली। भारत की जीत में ऋषभ पंत हीरो रहे। उन्होंने 113 गेंद पर 125 रनों की शतकीय नाबाद पारी खेली। इसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल हैं। पंत के अलावा हार्दिक पांड्या 55 गेंद पर 71 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक ने इसके अलावा 4 विकेट भी लिए थे।भारत की जीत में दोनों खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस जानदार रहा। जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। खासकर पंत और कोहली मस्ती के मुड में नजर आए। फोटो खिचवाते वक्त सबसे पहले पंत ने शैम्पेन की बोतल से अपने साथी खिलाड़ियों को नहला दिया। वहीं बाद में विराट कोहली से भी रहा नहीं गया। कोहली ने भी शैम्पेन की बोतल उठाई और धवन समेत बाकी खिलाड़ियों को नहला दिया। सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों के जश्न का वीडियो खूब वायल हो रहा है। फैन्स जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं।
WINNERS ??? pic.twitter.com/iYu3JSsI5j
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 17, 2022
बता दें कि रोहित शर्मा भारत के ऐसे तीसरे कप्तान बने हैं, जिनके नाम अब इंग्लैंड में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का कमाल दर्ज हो गया है। इससे पहले अजहर की कप्तानी में इंग्लैंड में भारत ने 1990 में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती थी। आखिरी बार 2014 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में द्विपक्षीय वनडे सीरीज सीरीज इंग्लैंड में जीतने में कामयाबी पाई थी। तीसरे वनडे में हार्दिक को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। दूसरी ओर पंत के प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।





