Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 9, 2025

ललित मोहन रयाल की पुस्तक ‘चाकरी चतुरंग’ की समीक्षा, समीक्षक-डॉ. सन्तोष मिश्र

साहित्यकार ललित मोहन रयाल एक कुशल गद्यकार हैं और अपनी विशेष व्यंग्य शैली के लिए जाने जाते हैं। उनकी तीन पुस्तकें 'खड़कमाफी की स्मृतियों से', 'अथश्री प्रयाग कथा' और 'कारि तू कब्बि ना हारि’ पूर्व में प्रकाशित हो चुकी हैं।

साहित्यकार ललित मोहन रयाल एक कुशल गद्यकार हैं और अपनी विशेष व्यंग्य शैली के लिए जाने जाते हैं। उनकी तीन पुस्तकें ‘खड़कमाफी की स्मृतियों से’, ‘अथश्री प्रयाग कथा’ और ‘कारि तू कब्बि ना हारि’ पूर्व में प्रकाशित हो चुकी हैं। उनकी इन पुस्तकों कोपाठकों का बेशुमार प्यार भी मिला है। अपनी अनूठी भाषा शैली के कारण गम्भीर साहित्य प्रेमियों से लेकर सुधी पाठकों तक को अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता रखने वाले रयाल एक बार पुनः अपनी नयी पुस्तक ‘चाकरी चतुरंग’ के लिए साहित्य जगत में चर्चा-परिचर्चा के केंद्र में हैं। लेखक ललित मोहन रयाल की नवीनतम रचना में एक आम आदमी को अपने जीवन में जिन कार्यालयों की कार्यशैली से खट्टे-मीठे अनुभव प्राप्त होते हैं, उन सभी गतिविधियों की चाकरी चतुरंग में सरस उपस्थिति मिल जायेगी।

वरिष्ठ लेखक प्रियदर्शन द्वारा पुस्तक के फ्लैप पर की गयी टिप्पणी काबिलेगौर है। वे लिखते हैं कि ललित मोहन रयाल की यह पुस्तक चाकरी चतुरंग भारतीय दफ्तरशाही का कच्चा चिट्ठा है। अफसरों और बाबुओं से भरे भारत के सरकारी दफ्तरों की दुनिया अपने आप में एक अजूबा है। वहां जितनी धूल है, उतने ही फूल हैं, वहां जितनी हलचल है, उतने ही ठहराव हैं, वहां जितनी गंभीरता है, उतनी ही अगंभीरता भी। इन दफ्तरों के बिना हिंदुस्तान का कामकाज नहीं चलता– भले ही वे रुके हुए से दिखें। दफ्तरों के बेशुमार किस्से इस किताब में मौजूद हैं।
खास बात यह है कि यह सारे किस्से उस लेखक द्वारा लिखे गए हैं, जिसने इस पूरी प्रक्रिया को बहुत करीब से देखा ही नहीं है, वरन बहुत हद तक उसमें शामिल भी रहा है। यह बात किताब की पठनीयता बढ़ाती है और प्रामाणिकता भी। यह किताब पारंपरिक अर्थों में उपन्यास नहीं है, लेकिन इसे पढ़ते हुए उपन्यास का सा ही सुख मिलता है। अलग-अलग किरदारों की छोटी-छोटी कहानियां मिलकर एक महावृतांत बनाती हैं जिसे एक बहुत रोचक शैली और समृद्ध भाषा एक अतिरिक्त जीवंतता प्रदान करती है। इसे पढ़ते हुए भारतीय दफ्तरों को और करीब से देखने और उसकी मार्फ़त भारतीय मनोविज्ञान को समझने में मदद मिलती है। यह एक अलग तरह की किताब है, जिसे पढ़ा ही जाना चाहिए।
पुस्तक की भूमिका में कवि, कथाकार अमित श्रीवास्तव लिखते हैं कि व्यवस्था के नानाविध अंग-रंग, चाल-ढंग, भाव-भंग को संतुलित किंतु चुटीले अंदाज में परखते ललित मोहन रयाल के इस उपन्यास चाकरी चतुरंग का साहित्य जगत में स्वागत किया जाना चाहिए। चाकरी चतुरंग पुस्तक अनामिका प्रकाशन से प्रकाशित है। जिसका मूल्य 395 है।


पुस्तक लेखक का परिचय
नाम- ललित मोहन रयाल
गद्य श्री सहित कई सम्मानों, अलंकरणों से विभूषित साहित्यकार ललितमोहन रयाल वर्तमान में उत्तराखंड शासन के शहरी निकाय विभाग के निदेशक पद पर कार्यरत हैं।
जन्म– बीसवीं शताब्दी के सातवें दशक के मध्य में टिहरी गढ़वाल के सुदूरवर्ती अंचल में
शिक्षा– एमएससी (गणित)
पूर्व में प्रकाशित तीन पुस्तकें
1. खड़कमाफी की स्मृतियों से – 2018
2. अथश्री प्रयाग कथा-2019
3. कारि तू कब्बि ना हारि-2021


पुस्तक समीक्षक का परिचय
डॉ. सन्तोष मिश्र
प्राध्यापक, हिन्दी विभाग,
एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी, जिला नैनीताल, उत्तराखंड।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *