एसएसपी से मिले 20 से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के प्रति दिलाया ध्यान
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 20 से अधिक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मुलाकात कर उनसे संवाद किया। इस दौरान उन्होंने शहर के वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न समस्याओं की तरफ एसएसपी का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही समस्याओं के निदान की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शहर में वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा और उनके संरक्षण की मांग की। साथ ही अतिक्रमण पर अंकुश लगाने, नशाखोरी के सौदागरों को राज्य बदर करने, साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत बनाने, दिवाली पर भयंकर ध्वनि वायु प्रदूषण वाले पटाखो पर रोक लगाने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन की ओर से अपराधों पर रोक लगाने के लिए किये जा रहे देहरादून पुलिस के प्रयासों की सराहना भी की। वक्ताओं ने संयुक्त नागरिक संगठन के महासचिव सुशील त्यागी ने रात को उनके परिजनों से गाली गलोच करने और डराने धमकाने के आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की। ताकि असामाजिक तत्व सक्रिय ना हो सकें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संवाद में एसपी सिटी प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे। संवाद का संचालन पूर्व बैंक कर्मचारी यूनियन के नेता रहे जगमोहन मेहंदीरत्ता और देवेंद्र पाल मोंटी ने किया। संवाद में संयुक्त नागरिक संगठन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण समिति, सेवानिवृत पेंशनर संगठन,पर्यावरण संरक्षण संगठन, मैं हूं सेवादार संस्था, सांख्य योग इंडिया, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच, क्षत्रीय चेतना मंच, आरटीआई इंडिया, नथनपुर समन्वय समिति, दून सिख रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी, सर्वोदय मंडल, सोशल जस्टिस फाउंडेशन, धाद, वेस्ट वारियर्स, अपना परिवार, रेडक्रॉस सोसाइटी आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इनमें मुख्य रूप से निखिल शर्मा, मधु त्यागी, आशा लाल टम्टा, मुकेश नारायण शर्मा, प्रदीप कुकरेती, एडवोकेट रवि सिंह नेगी, रुचि त्यागी, एस एस गोसाई, कुलदीप सिंह ललकार, संदीप गुप्ता, उमेश कुमार, ताराचंद गुप्ता, सुशील सैनी, अवधेश शर्मा, यशवीर आर्य, डॉ मुकुल शर्मा, महिपाल सिंह रावत, विकास त्यागी, नवीन नैथानी, कल्पना बहुगुणा, एसपी डिमरी, चौधरी रविंदर कुमार, उपेंद्र बिजलवान, दीपचंद शर्मा, चौधरी ओमवीर सिंह, खुशवीर सिंह, जितेंद्र डंडोना, ठाकुर शेर सिंह, उमेश कुमार, कैलाश, जीएस जस्सल आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।