किचन की दीवार, टाइल और खिड़की से ऐसे दूर करें चिपचिपाहट, मिनटों में मिलेगा शानदार रिजल्ट
अक्सर हम पूरे घर को चमकाने में तो हर दिन ध्यान देते हैं, लेकिन किचन के मामले में हर दिन ज्यादा कुछ नहीं करते हैं। घर में किसी दूसरे स्थान को यदि एक दो दिन साफ न करें तो चलेगा, लेकिन हम किचन की सफाई में जरा भी लापरवाही नहीं कर सकते। किचन की सफाई में लापरवाही मतलब एक्स्ट्रा सफाई। यदि आप एक दिन बिना सफाई किए किचन को ऐसे ही छोड़ देते हैं, तो गैस के सामने टाइल्स में भाप, तेल मासलों के छीटे जम जाते हैं। इससे दूसरी गंदगी और धूल मिट्टी भी टाइल्स में जमने लगती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खिड़की में भी आती है समस्या
नेचुरल वेंटिलेशन के लिए कई सारे घरों में खाना बनाने का स्लैब खिड़की के पास ही बनाया जाता है। ऐसे में कुकिंग के दौरान इसपर भाप, तेल, मसालों का लगना बहुत ही आम बात है। इससे खिड़की इतनी चिपचिपी और काली पड़ जाती है कि इसे छूना तक मुश्किल होता है। साथ ही इसके कारण इसपर कई सार कीड़े मकोड़े भी जमा होने लगते हैं, जो खाने को दूषित बनाते हैं। ऐसे में इसकी सफाई नियमित रूप से बहुत जरूरी होती है। कुछ घरेलू उपाय हैं, जो कुछ मिनटों में ही इसे पहले जैसा चमका सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे बता रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विनेगर से एक बार में हटाए खिड़की का ग्रीस
विनेगर को चिपचिपाहट और दाग-धब्बों का दुश्मन माना जाता है। ऐसे में यह किचन की खिड़की को चमकाकर रखने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इससे सफाई करने के लिए स्प्रे बोतल में 2:1 में पानी और विनेगर का घोल बनाकर भरें। अब खिड़की पर ऊपर से नीचे की ओर छिड़काव करें। 5 मिनट इसे सेट होने दें फिर माइक्रोफाइबर कपड़े से इसे रगड़कर साफ करें। अब एक साफ कपड़े से खिड़की पोंछ लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नींबू और बेकिंग सोडा करें यूज
नींबू एक नेचुरल ग्रीस रिमूवर की तरह काम करता है। इसे बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने पर दाग-धब्बों से छुटकारा के साथ चमक भी मिलती है। ऐसे में यदि आपके किचन की खिड़की गंदी हो गई है, तो आप इसे नींबू और बेकिंग सोडा के पेस्ट से साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा में पेस्ट बनाने लायक नींबू का रस मिला लें। फिर इसे खिड़की की सतह पर 5-10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। अब इसे गर्म पानी और सूती कपड़े से पोंछकर साफ कर लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ब्लीच और नींबू का इस्तेमाल
किचन की गंदी टाइल्स का चमकाने के लिए आप नींबू और ब्लीच का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कप में एक दो ढक्कन ब्लीच लें और बराबर मात्रा में घोल बना लें। अब इसमें कोई पुराना कपड़ा डुबोकर किचन की टाइल्स को रगड़ें। आसानी से टाइल्स साफ हो जाएंगे। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप ग्लव्स का इस्तेमाल करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चावल के पानी से हटाएं खिड़की की चिपचिपाहट
यदि आप चावल को धोकर उसका गंदा पानी फेंक देते हैं, तो रुक जाइए। खिड़की को साफ करने के लिए चावल का पानी बहुत कारगर होता है। इससे ग्रीस और जिद्दी गंदगी दोनों ही अच्छी तरह से निकल जाती है। ऐसे में इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें और खिड़की पर अच्छी तरह से छिड़क दें। 5-10 मिनट छोड़ने के बाद इसे गर्म पानी से पोंछ लें। इसकी जगह पर आप डिटर्जेंट युक्त पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विनेगर, नमक और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
अगर आपकी किचन में पुराना दाग है तो आप घर पर बनाए सॉल्यूशन की मदद से इन्हें साफ करें। इसके लिए आप एक गिलास में आधा विनेगर और आधा पानी मिलाएं। अब इसमें नमक और बेकिंग सोडा मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। अब आप इसे स्प्रे बोतल में डालें। इस घोल से अपने किचन की टाइल्स को अच्छे से साफ करें। आप इसके लिए स्क्रबर का इस्तेमाल करें। आसानी से चिपचिपाहट दूर हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कॉर्नस्टार्च से भी मिलता है अच्छा रिजल्ट
किचन की खिड़की से चिपचिपाहट हटाने के लिए आप कॉर्नस्टार्च भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए पानी के साथ कॉर्नस्टार्च को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें, अब खिड़की पर लगाकर स्क्रब से 5 मिनट तक अच्छे से रगड़ें। फिर इसे गर्म पानी से पोंछकर साफ कर लें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप दोबारा इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।