उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों से राहत, नाइट कोविड कर्फ्यू समाप्त, एक मार्च से खुलेंगे आंगनवाड़ी, देखें नियम

उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.02.16 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7664 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 89237 हो गई है। इनमें से 82117 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1422 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 4043 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7664 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 246 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.28 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 92.02 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।
उत्तराखंड में हटाए गए कई प्रतिबंध
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर एक बार फिर से एडवाइजरी जारी की गई है। अब नाइट कोविड कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है। साथ ही कई प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। हालांकि, नाइट कर्फ्यू का कोई औचित्य नजर नहीं आ रहा था। कारण ये है कि रात में लोग वैसे भी कम ही घरों से बाहर निकलते हैं। मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधु की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इन नियमों के तहत राज्य में नाइट कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है। समस्त जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा, सैलून, थिएटर, ओडियोरियम, सभा कक्ष आदि और इससे संबंधित गतिविधियां कोविड प्रोटोकाल के तहत अपनी क्षमता के साथ खुलेंगे। स्वीमिंग पुल 28 फरवरी तक बंद रहेंगे। राज्य में खेल संस्थान, स्टेडियम, खेल मैदान खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए अपनी क्षमता के साथ खोले जाएंगे।
कोराना नियमों की गाइडलाइन को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
16 Feb 2022 Covid SOP
आदेश में कहा गया है कि सामाजिक, खेल, मनोरंजन, विवाह, सांस्कृतिक समारोह आयोजन स्थल पर पूर्ण क्षमता के साथ व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति होगी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन होगा। होटल, रेस्तरा, भोजनालयों और ढावों को अपनी पूरी क्षमता एवं कोविड प्रोटोकॉल के तहत डाइनिंग के संचालन की अनुमति होगी। कक्षा एक से लेकर 12 तक के स्कूल गाइडलाइन के अनुरूप चलेंगे। सभी आंगनवाड़ी एक मार्च से खुलेंगे। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की निकायों द्वारा आयोजित परीक्षाओं के संचालन की अनुमति होगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।