लगातार तीसरे दिन राहत, नहीं बढ़ाए गए हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
देश में महंगाई चरम पर है। ईंधन के लगातार दाम बढ़ने से परिवहन का किराया, माल भाड़ा आदि सब महंगा हो चुका है। ऐसे में दैनिक उपभोग की वस्तुओं के दामों में भी आग लगी हुई है।
देश में महंगाई चरम पर है। ईंधन के लगातार दाम बढ़ने से परिवहन का किराया, माल भाड़ा आदि सब महंगा हो चुका है। ऐसे में दैनिक उपभोग की वस्तुओं के दामों में भी आग लगी हुई है। फल, सब्जी से लेकर रसोई की सारी सामग्री महंगी हो चुकी है। राहत की बात ये है कि शनिवार नौ अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। ये तीसरा दिन है, जब ईंधन के दाम नहीं बढ़ाए गए। इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दाम 16 दिन के भीतर 14 बार बढ़ाए गए थे। वहीं, रसोई गैस, कामर्शियल गैस सिलेंडर, सीएनजी, पीएनजी के दाम भी बढ़ाए जा चुके हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब कच्चे तेल के दाम ज्यादा थे और पांच राज्यों में चुनाव था तो उस दौरान ईंधन के दाम नहीं बढ़ाए गए।प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट
तेल कंपनियों की तरफ से आज तीसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटरत, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये व डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर है।
ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं।आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं। तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा। इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड। अपने इलाके का RSP कोड जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं। इसके बाद मैसेज के जरिये आपको ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट मिल जाएगा।





