रिलायंस रिटेल ने देहरादून में लॉन्च किया युवाओं के फ़ैशन को समर्पित नया स्टोर ‘यूस्टा’, बॉलीवुड स्टार राघव जुयाल ने किया उद्घाटन
रिलायंस रिटेल की युवाओं के लिए बनी ब्रैंड ‘यूस्टा’ ने उत्तर भारत में विस्तार को आगे बढ़ाते हुए देहरादून की चकराता रोड पर नया स्टोर खोला है। लांच के मौके पर बॉलीवुड स्टार राघव जुयाल ने स्टोर का उद्घाटन किया। राघव ने स्टोर में प्रदर्शित ‘यूस्टा’ के स्टाइलिश और विस्तृत कलेक्शन को देखा, जो फ़ैशनेबल होने के साथ साथ किफ़ायती भी है। ‘यूस्टा’ को 2023 के अगस्त में लॉन्च किया गया था। तब से अब तक युवाओं के इस फ़ैशन ब्रैंड के स्टोर महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, केरल, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में खोले जा चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूस्टा की रेंज युवाओं को उसके फ़ैशन कोशंट और स्टाइलिश कट्स के लिए तो पसंद किया ही जा रहा है, साथ ही ये उनकी जेब पर भी भारी नहीं है। ‘स्टारिंग नाउ कलेक्शन’ में सारे कपड़े 999 रुपए से कम हैं और कई तो 499 रुपए से भी कम के हैं। देहरादून में मॉल ऑफ देहारादून का स्टोर लोगों को पसंद आ रहा है, साथ ही चकराता रोड के नए स्टोर में भी उन्हें आधुनिक, टेक्नॉलोजी बेस्ड शॉपिंग अनुभव मिलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।