संजीव शर्मा के काव्य संग्रह ‘बहुत दूर तक …तेरा साथ’ का विमोचन, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना बोले- साहित्य समाज का दर्पण

67 कविताओं के बेहतरीन संग्रह पर बोलते हुए धस्माना ने कहा कि संजीव शर्मा जी ने जो कविताएं लिखी हैं, उनमें उनकी भावनाएं व उनकी संवेदनशीलता की झलक साफ दिखाई देती हैं। प्रकृति के साथ छेड़छाड़ व वनों के कटान से लेकर पशु पक्षी, महिला, पिता और अनेक विषयों सहित उन्होंने जिस भी विषय पर लिखा, उसने मन मस्तिष्क पर छाप छोड़ने का काम किया है। उन्होंने बहुत सरल व लोक भाषा में लिखा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि जो भी साहित्य लोक भाषा में लिखा जाता है वो समाज के लिए बहुत लाभदायक होता है। भगवान श्री राम की कथा महाऋषि वाल्मीकि ने रामायण की रचना कर भगवान राम के अवतरित होने से हज़ारों साल पहले कर दी थी। वहीं, भगवान राम की कथा जन जन की कथा तभी बनी जब गोस्वामी तुलसी दास जी ने लोक भाषा में रामचरित्र मानस के रूप में किया। धस्माना ने इस अवसर पर साहित्यकार मदन लाल शर्मा की मांग पर घोषणा की कि साहित्यिक व सामाजिक संस्था के संयोजकत्व में प्रति माह के अंतिम रविवार को एक साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन मंगला देवी इंटर कालेज के प्रांगण में होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिल्म समीक्षक एवं इतिहासकार मनमोहन चढ़ा, वरिष्ठ साहित्यकार व्यंग्यकार मदन शर्मा, कवि राजेश पाल, साहित्यकार आनंद दीवान, कवि प्रदीप, वंदना, प्रधानाध्यापक अवतार सिंह चावला, प्रोफेसर करमजीत भाटिया, भजन गायिका करुणा चौहान, चंदा शर्मा, डॉक्टर दियांशा शर्मा, हरिद्वार से विदित शर्मा, रिया जोशी शिक्षक अर्चना ठाकुर, कीर्ति सोनी इस अवसर उपस्थित रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।