रेडक्रॉस सोसाइटी ने लगाया रक्तदान शिविर, 96 यूनिट रक्त एकत्र
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तराखंड की ओर से देहरादून मं आर्मी सेक्शनहॉस्पिटल क्लेमेंटाउन रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। गोल्डन की-गनर्स ऑन 196 गनर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए इस रक्त दान शिविर में अधिकारियों व सिपाहियों ने 96 यूनिट रक्तदान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर उत्तराखंड रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन केएस टोलिया तथा महासचिव एमएन अंसारी, कोषाध्यक्ष मोहन खत्री ने रक्तादाताओं का हौसला बढ़ाया। साथ ही रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से शिविर लगाने के लिए बिग्रेडियर देवेन्द्र पांडे का विशेष रूप से आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर बिग्रेडियर पांडे ने रेडक्रॉस संस्था के पदाधिकारियों को यह विश्वास दिलाया गया कि रेडक्रॉस सोसाइटी की किसी भी गतिविधियों के लिए जो सहयोग होगा, सेना की ओर से दिया जाएगा। इस अवसर पर कर्नल पंकज खत्री, ले. कर्नल नवदीप सिंह, मेजर डीएस राठौर, आशीष कुमार, नीतिन खत्री, किरनदीप चौधरी आदि उपस्थित थे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




