भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए संक्रमित, ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत, उत्तराखंड में कोरोना का विस्फोट
भारत में अब कोरोना की तीसरी लहर नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। नए संक्रमित तेजी से बढ़ रहे हैं। साथ ही ओमिक्रॉन संक्रमण भी चिंता बढ़ा रहा है। देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज की मौत का पहला मामला भी सामने आया है। वहीं, उत्तराखंड में भी कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उछाल दर्ज किया गया है। केंद्र ने ऐसे 8 राज्यों से त्वरित कदम उठाने को कहा है, जहां केस ज्यादा आ रहे हैं।शुक्रवार 31 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 16764 नए केस दर्ज किए गए। कल की तुलना में कोरोना मामलों में 27.4 फीसदी का उछाल आया। गुरुवार को देश में 13,000 से ज्यादा मामले आए थे। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 220 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई। अब तक 481080 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 7585 मरीज संक्रमण मुक्त होने में कामयाब रहे हैं। भारत में अब तक 34266363 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से देश में एक्टिव बढ़कर 90 हजार के पार निकल गए हैं। फिलहाल, देश में 91361 लोगों का कोविड ट्रीटमेंट चल रहा है। रिकवरी रेट वर्तमान में 98.36 है। अब तक कुल 67.78 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं। वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में लोगों को वैक्सीन की 6665290 खुराकें दी गईं। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1445416714 है।
ओमिक्रॉन से देश में पहली मौत
देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1270 हो गई है। एक दिन पहले यह संख्या 961 थी। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 450 और 320 मामले हैं। ओमिक्रोन के 1,270 मरीज़ों में से 374 मरीज़ रिकवर हो गए हैं। इस बीच भारत में गुरुवार 30 दिसंबर को ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में एक 52 वर्षीय व्यक्ति जो ओमिक्रॉन से संक्रमित थे, उनकी मौत हो गई है। 52 वर्षीय मरीज पुणे के पिंपरी चिंचवाड नगर निगम के यशवंतराव चव्हाण अस्पताल में भर्ती थे। उनको दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उनकी मौत हो गई। हाल ही में पिंपरी चिंचवाड़ में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।
पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में गुरुवार 30 जनवरी को कोरोना के 13154 नए मामले और 268 मरीजों की मौत, बुधवार 29 दिसंबर को कोरोना के 9195 नए केस और 302 लोगों की कोरोना से मौत, मंगलवार 28 दिसंबर को कोविड-19 के 6358 नए केस और 293 लोगों की मौत, सोमवार 27 दिसंबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 6531 नए मामले और 315 की मौत, रविवार 26 दिसंबर को कोरोना वायरस के 6987 नए मामले और 162 लोगों की मौत, शनिवार 25 को कोरोना वायरस के 7189 नए मामले और 387 लोगों की मौत हुई, शुक्रवार 24 दिसंबर को कोरोना के 6650 नए के और 374 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों में उछाल
उत्तराखंड में कोरोना एक बार फिर से विस्फोटक स्थिति में पहुंचने लगा है। वहीं, राजनीतिक दलों के लोग इससे अनजान बने हुए हैं। आज ही पीएम नरेंद्र मोदी भी हल्द्वानी में रैली के जरिये भीड़ जुटाकर चले गए। वहीं, नए संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। अब उत्तराखंड में एक ही जिला रुद्रप्रयाग कोरोनामुक्त है। प्रदेश में ओमिक्रॉन के अब तक चार लोग संक्रमित मिले। इनकी बाद में रिपोर्ट निगेटिव आई। उत्तराखंड में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। हालांकि रात के कर्फ्यू को स्वास्थ्य विशेषज्ञ कोरोना की रोकथाम के लिए कारगार नहीं मानते हैं। कारण ये है कि दिन में राजनीतिक रैलियों में भीड़ जमा हो रही है। ऐसे में कर्फ्यू का औचित्य समझ से परे है। नाइट कर्फ्यू सरकार की ओर से सिर्फ दिखावा है कि वो कोरोना फैलने से रोकने के लिए प्रयासरत है।
गुरुवार 30 दिसंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 59 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले बुधवार 29 दिसंबर को कोरोना के 38 नए संक्रमित मिले थे। ऐसे में रिकवरी रेट भी कम हो गया है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो गुरुवार को 785 केंद्रों में 49130 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। एक बार फिर से मामले बढ़ने पर देहरादून के नगर निगम क्षेत्र में चार स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.12.30 Health Bulletin
अब तक कुल 7417 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344940 हो गई है। इनमें से 331059 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 16 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 255 है। अब तक प्रदेश में कुल 7417 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.99 से घटकर 95.98 हो गया है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
महाराष्ट्र में आया उछाल
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 5,368 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,193 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। चिंता की बात यह है कि राज्य में कोरोना से 22 लोगों ने जान गंवाई है। राज्य में 18,217 सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के नए 198 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है।
मुंबई की स्थिति चिंताजनक
महानगर मुंबई में कोरोना मामलों में आए जबर्दस्त उछाल ने चिंता बढ़ा दी है। शहर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3671 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन पहले आए केसों से करीब 46 फीसद अधिक हैं। मुंबई में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या इस समय 11360 है। कोरोना संक्रमण के कारण मुंबई में अब तक 16375 लोगों की जान जा चुकी है। गौरतलब है कि महानगरी मुंबई में बुधवार को कोरोना के 2510 नए केस दर्ज किए गए।
पश्चिम बंगाल में मिले 2128 नए संक्रमित
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2128 नए संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटे में 1067 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। साथ ही इस अवधि में 12 लोगों की मौत हुई। वर्तमान में वहां 8776 एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 1606501 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से इस राज्य में अब तक 19757 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में भी आया उछाल
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1313 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले दिल्ली में 923 संक्रमित मिले थे। पिछले 24 घंटे के भीतर दिल्ली में 423 कोविड मरीज स्वस्थ हुए। वर्तमान में 3081 एक्टिव मरीज हैं। अब तक दिल्ली में कुल 1418227 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
कर्नाटक में तीन की मौत
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 707 नए मामले सामने आए। 252 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कर्नाटक में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3006505 हो गई है। कुल रिकवरी 2959926 है। अब तक इस राज्य में कोरोना से 38327 मौत हो चुकी है। वर्तमान में यहां कोरोना के 8223 एक्टिव केस हैं।
केरल में भी विस्फोट
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2423 मामले आए। साथ ही 15 लोगों की मौत हुई और 2879 रिकवरी हुईं। केरल में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 19835 हैं। अब तक इस राज्य में कोरोना के कुल 47441 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज पुरानी मौतों को भी कोरोना की मौत के आंकड़ों में जोड़ा गया। केरल सरकार के मुताबिक केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार 149 लोगों की मौतों को कोविड मौतों में जोड़ा गया है।
गुजरात में मिले 573 नए मामले
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 573 नए मामले सामने आए हैं। 102 मरीज ठीक हुए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है। गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामले 97 हैं।





