बॉलीवुड के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हुई रणबीर कपूर और आलिया की फिल्म, तीन दिन में सौ करोड़ का आंकड़ा किया पार
ब्रह्मास्त्र की यह कमाई हॉलीवुड फिल्मों की कमाई के ट्रेंड्स की तरह है, जिसमें अधिकतर बिजनेस मेट्रो से रहा है, जो कि 3 डी का है। फिल्म की कमाई में यह ग्रोथ करीब 20-30 फीसद का रहा है। ओपनिंग डे पर जहां फिल्म ने देश भर में 36.42 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि शनिवार को फिल्म ने 41.36 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने रविवार को हिन्दी में करीब 41.50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
‘ब्रह्मास्त्र’ देशभर में हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है। फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन से हो रही है। इस फिल्म ने तीसरे दिन हिंदी वर्जन से 41.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तीन दिनों में इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से 111.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। पहले वीकेंड यानी तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर ‘ब्रह्मास्त्र’ ने बॉक्स ऑफिस के तिलिस्म को भी तोड़ दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कोरोना महामारी के बाद कोई भी बॉलीवुड फिल्म तीन दिनों में यह कमाल नहीं कर पाई थी। खासकर तब जब ‘ब्रह्मास्त्र’ एक नॉन हॉलिडे रिलीज है। यानी रिलीज डेट पर कोई छुट्टी नहीं है। अयान मुखर्जी की यह फिल्म पहले वीकेंड पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गई है। फिल्म पैन इंडिया रिलीज हुई है और साउथ में भी हर दिन 3-4 करोड़ रुपये का कारोबार कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वर्ल्डवाइड करीब 8000 स्क्रीन्स पर हुई है रिलीज़
बता दें कि रणबीर और आलिया की इस फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये है। सबसे बड़ी बात यह है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ को दुनिया भर में 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिसमें 5 हजार स्क्रीन्स भारत में हैं और 3 हजार स्क्रीन्स विदेशों में हैं। बताया जाता है कि इस ओवर बजट फिल्म को जितनी बड़ी रिलीज मिली है, इससे पहले इतनी बड़ी रिलीज और किसी फिल्म को नहीं मिली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कलाकारों के अभिनय को सराह रहे हैं दर्शक
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं। इसके अलावा दिग्गज अभिनेता नागार्जुन और अभिनेत्री मौनी रॉय भी फिल्म में नजर आई हैं। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस भी फिल्म में देखने के लिए मिला है। फिल्म की कहानी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म की कहानी की तुलना में कलाकारों की एक्टिंग को दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक ने ज्यादा सराहा है। अब देखना है कि जब छुट्टियां नहीं हैं, तब फिल्म को क्या रिस्पोंस मिलता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।