राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को मिला ईनाम, पेट्रोलियम मंत्रालय परामर्श समिति के सदस्य मनोनीत

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को केंद्र से पहली बार बड़ा ईनाम मिला है। उन्हें पेट्रोलियम मंत्रालय से संबंधित परामर्श समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इसकी जानकार दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के कामकाज को लेकर परामर्श समिति का गठन किया गया है। उत्तराखंड के राज्यवासियों के लिए गर्व की बात है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को बतौर सदस्य भूमिका निर्वहन का अवसर प्राप्त हुआ है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री हरदीप पुरी की अध्यक्षता में गठित हुई इस कमेटी में विभाग के राज्य मंत्री समेत लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदों को स्थान दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मनवीर सिंह चौहान ने उम्मीद जताई कि देश की आर्थिकी से जुड़े इस महत्वपूर्ण मंत्रालय को कार्ययोजना को लेकर महेंद्र भट्ट की ओर से अहम सुझाव प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि देहरादून में भी मंत्रालय से संबंधित ओएनजीसी एवं आईआईपी जैसे बड़े संस्थान कार्यरत हैं। लिहाजा उनका इस उच्च स्तरीय कमेटी में होना, स्थानीय विकास में इन संस्थानों की भूमिका के लिए वृद्धिकारक होगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।