रजनीकांत की जेलर पड़ी भारी, ओएमजी2 को गदर2 ने एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, देखें जेलर का ट्रेलर
आज 10 अगस्त को साउथ स्टार रजनीकांत की जेलर रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। 15 अगस्त तक अधिकांश सिनेमाहाल में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। वहीं, भारतीय सिनेमा लवर्स के लिए यह सप्ताह किसी जश्न से कम नहीं है। कारण ये है कि जेलर के आज रिलीज होने के बाद अब कल 11 अगस्त को अक्षय कुमार और सनी देओल अपने फैंस के लिए अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्में लेकर सिनेमाघरों में आ रहे हैं। सनी देओल की ‘गदर 2’, अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ की भी एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हो गई है। सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सबसे आगे निकल गई जेलर
रजनीकांत की फिल्म जेलर ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी2 को भी मात दे दी है। ए़डवांस बुकिंग के मामले में जलर की 228 हजार, गदर 2 की 110 हजार और ओएमजी2 की 22.5 हजार से अधिक की टिकटें बुक हो चुकी हैं। ऐसे में जेलर ने सबको पीछे पछाड़ दिया है। जेलर को इंडिया में 25 से 30 करोड़ की ओपनिंग मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। वर्ल्डवाइड इसकी पहले दिन की कमाई 60 से 65 करोड़ रुपए रह सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें जेलर का ट्रेलर
जेलर का मिला फ्री टिकट
आपको बता दें कि साउथ में रजनीकांत को लोग भगवान की तरह पूजते हैं। यही वजह है कि चेन्नई, बेंगलुरु में रजनीकांत की फिल्म रिलीज के मौके पर ऑफिसों में छुट्टी कर दी गई है। इतना ही नहीं कई ऑफिसों की तरफ से फिल्म की टिकट भी फ्री में दी गई हैं। वहीं सनी देओल की सुपरहिट फिल्म के सीक्वल के लिए भी लोग बेकरार हैं। अक्षयर कुमार के फैंस भी बेसब्री से उनकी फिल्म ‘ओएमजी 2’ का इंतजार कर रहे हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।