दून में बरसाती नाले के पानी ने फिर मचाई तबाही, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने किया क्षेत्र का दौरा
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/09/धस्माना-3.png)
कांग्रेस कार्यकर्ता श्रीमती अनीता दास, बिमलेश व अवधेश कथीरिया ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को सुबह इसकी सूचना दी। इस पर धस्माना सुबह प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गए और हालात का मुआयना कर जिलाधिकारी व एसडीएम को हालात के बारे में अवगत कराते हुए आपदा प्रबंधन मद से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजे की मांग की।
उन्होंने कहा कि नगर निगम ने अनेक वर्षों से शास्त्रीनगर खाले के नाले की सफाई नहीं की। इसके कारण उसमें कई कई फुट मिट्टी जम गई है और इसीलिए उसमें पानी बाहर आ कर बहता है। अधिक वर्षा होने पर बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है। उन्होंने जिलाधिकारी से नाले की सफाई करवाने के आदेश नगर निगम को देने की मांग की। धस्माना ने शास्त्रीनगर खाले में अज्ञात बीमारी से मृतक बालक 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र स्व राजेश व 15 वर्षीय बालिका अनामिका पुत्री शशि के परिजनों से मुलाकात की व उनको ढाढस बंधाया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।