दिल्ली में कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में भरा बारिश का पानी, तीन स्टूडेंट्स की मौत
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर गया। पानी इतना ज्यादा था कि इसमें डूबने से तीन छात्र छात्राओं की मौत हो गई। हादसा राव आईएएस अकादमी के बेसमेंट में हुआ। चार घंटे से अधिक समय तक ये छात्राएं बेसमेंट में फंसी रहीं। बचाव अभियान शुरू होने के कुछ घंटों बाद ही दो छात्राओं के शव बाहर निकाल लिए गए थे. जबकि तीसरे छात्र का शव देर रात बरामद किया गया। ये सभी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। वहीं पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के अनुसार पहला शव रात 10:40 बजे मिला, दूसरा शव 11:18 बजे मिला और तीसरा शव आधी रात के बाद 1:05 बजे मिला। रेस्क्यू ऑपरेशन रविवार तड़के 3:51 बजे पर पूरा हुआ, जो कि करीब 8 घंटे तक चला। मृतकों के नाम श्रैया ( 25 साल), नेविन डेलविन (28 साल) और तानिया (25 साल) है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के अनुसार, शाम करीब सात बजे राव आईएएस स्टडी सेंटर, नामक कोचिंग में जलभराव की सूचना मिली थी। दो से तीन बच्चों के फंस होने की जानकारी थी। दमकल की 7 गाड़िया मौके पर भेजी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की ओर से बचाव अभियान चलाया गया। दो छात्रा ओर एक छात्र के शव बरामद कर लिए गए हैं। शव निकलने के बाद भी बेसमेंट में करीब 7 फीट पानी था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चश्मदीद ने बताया डूबने का कारण
इस हादसे को लेकर एक चश्मदीद ने बताया कि राव IAS अकादमी के बेसमेंट में बायोमैट्रिक लगा हुआ है। बिना अंगूठा लगाए आप बाहर नहीं आ सकते हैं। इसी वजह से मुझे लगता है कि पानी की वजह से बायोमैट्रिक मशीन खराब हो गई थी और कोई भी बाहर नहीं निकल सका। चश्मदीद ने आगे कहा कि इस हादसे के लिए प्रशासन जिम्मेदार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रारंभिक जांच
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बेसमेंट में एक लाइब्रेरी थी, जहां कई विद्यार्थी मौजूद थे। बेसमेंट में लगभग 30 छात्र थे। अचानक बेसमेंट में पानी भरने लगा। इसके कारण फंसे हुए विद्यार्थियों को बाहर निकालने के लिए रस्सियों का इस्तेमाल करना पड़ा, लेकिन दो छात्रा व एक छात्र बेसमेंट में ही फंसे रह गए। कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने से वहां रखा फर्नीचर तैरने लगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खराब जल निकासी से हुआ ऐसा हादसा
हादसे के वक्त वहां मौजूद कुछ छात्रों ने बताया कि अचानक से बेसमेंट के अंदर पानी भर गया। एक छात्रा ने को बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि बेसमेंट का गेट ही टूट गया और एकदम से बेसमेंट के अंदर पानी भर गया। एक अन्य छात्र ने बताया कि खराब जल निकासी से यहां जलभराव हुआ, जिससे ये हादसा हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहले भी हुए हादसे
इस सप्ताह की शुरुआत में ही मध्य दिल्ली के पटेल नगर इलाके में भारी बारिश के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले 26 वर्षीय एक अभ्यर्थी की उस समय करंट लगने से मौत हो गई, जब उसने एक लोहे के गेट को छू लिया। इसमें से बिजली गुजर रही थी। पिछले साल जून में दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लग गई थी। छात्रों को रस्सी के सहारे कूदकर जान बचानी पड़ी थी। इस हादसे में कुल 61 छात्र घायल हुए थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।