पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, बेटी ने बुलाई पुलिस, कमरे में किया बंद, भीतर लगा ली फांसी, एक अनोखी कहानी का दर्दनाक अंत
देहरादून में डालनवाला थाने के अंतर्गत नालापानी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। या कहें कि एक अनोखी कहानी का दर्दनाक अंत हो गया। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ।
यहां हम करीब तीस साल पहले की कहानी से शुरुआत करते हैं। देहरादून में आर्यनगर में दो भाई साथ साथ रह रहे थे। दोनों की शादी हो रखी थी। दोनों भाई बाइक रिपेयरिंग का काम करते थे। सुभाष रोड पर उनकी दुकान थी। बड़े भाई की एक बेटी हुई उसका नाम पूजा रखा गया। कुछ समय बाद ही देवेंद्र का बड़ा भाई बीमार हुआ और उसकी मौत हो गई। भाई की मौत के बाद छोटे भाई देवेंद्र ने अपनी पत्नी को गढ़वाल छोड़ दिया। या कहें तो उसका परित्याग कर दिया और बड़े भाई की पत्नी से शादी कर ली। इस दौरान उनकी एक बेटी हुई और सबकुछ ठीकठाक चल रहा था।
इस बीच देवेंद्र की दूसरी पत्नी रेनू की गले की नली में केंसर हो गया। आपरेशन हुआ और प्लास्टिक की नली डाली गई। इलाज में मकान बिक गया। बाइक रिपेयरिंग का काम चौपट हो गया। उन्होंने एक छोटा मकान खरीद लिया। कुछ साल बाद रेनू भी चल बसी। इसी बीच पहली पत्नी वापस पति के पास लौट आई। सौतेली मां के साथ देवेंद्र की बेटियों पूजा और मन्नू की जब नहीं बनी तो बड़ी बेटी ने कहीं शादी कर ली और साथ में अपनी छोटी बहन को भी लेकर चली गई।
इस बीच देवेंद्र की दूसरी पत्नी से दो बेटी और एक बेटा हुआ। बताया जा रहा है कि वह कहीं निजी पीजी में नौकरी कर परिवार का खर्चा चला रहा था। गत दिवस यानी कि शनिवार छह नवंबर को उसने पत्नी को घर बाहर किसी दूसरे के घर के आगे झाड़ू लगाते देखा तो वह आग बबूला हो गया। इस दौरान पति पत्नी में झगड़ा होने लगा। आसपड़ोस के लोगों के मुताबिक झगड़ा ज्यादा बड़ा तो उसकी घर में मौजूद दो बेटियों में बड़ी ने उसे डांट दिया। बताया तो यहां तक जा रहा है कि बेटी ने भी पिता के साथ हाथापाई कर दी। साथ ही छोटी बहन को पुलिस को बुलाने के लिए नालापानी चौकी भेज दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पारिवारिक विवाद सुलझाने का प्रयास किया। झगड़ा कम करने के लिए पुलिस ने देवेंद्र को घर के कमरे में ही बंद कर दिया, ताकि उसका गुस्सा शांत हो जाए। शायद उसे बेटी का व्यवहार चुभ गया और उसने भीतर कमरे में ही फांसी लगा ली। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल इसकी कोई सूचना नहीं है कि उसकी शादीशुदा बेटी को इसकी जानकारी किसी ने दी या नहीं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।