व्यक्ति से पर्स लूट, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, लूटी गई नगदी बरामद

देहरादून में दो अप्रैल को चकराता रोड स्थित प्रकाश विहार की गली में एक व्यक्ति से पर्स लूट के मामले में पुलिस ने दो शातिर को गिरफ्तार किया। इनसे लूटी गई रकम बरामद कर ली गई। पुलिस दोनों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
कैंट पुलिस के मुताबिक दो अप्रैल को बीके राय नाम के व्यक्ति ने लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि चकराता रोड प्रकाश विहार जाने वाली गली में दो लड़कों ने उनसे पर्स लूट लिया। पर्स में नगदी, कैंटीन कार्ड, एटीएम कार्ड, मेडिकल कार्ड आदि थे।
इस मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। आरोपियों की पहचान होने पर कृष्णा सोनकर पुत्र राम दुलारे ज्वाला प्रसाद सोनकर निवासी इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला देहरादून और विजय कुमार उर्फ भिंडी पुत्र स्व. चरण देव साहनी निवासी मलिन बस्ती बिंदाल देहरादून को लीची बाग पाल रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से लूटा गया पर्स और 25800 रुपये नगद, अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।