वर्ष 2021 के मंदाकिनी सम्मान से नवाजे गए प्रो. दाताराम पुरोहित, दो होनहार युवाओं को हरिदत्त बेंजवाल स्मृति सम्मान

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में आयोजित सम्मान समारोह में प्रो. दाताराम पुरोहित को मंदाकिनी सम्मान से नवाजा गया। साथ ही जिले के दो होनहार युवाओं को स्वर्गीय हरिदत्त बेंजवाल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित स्वर्गीय हरिदत्त बेंजवाल स्मृति समारोह में उत्तराखंड की जानी मानी हस्ती शिक्षाविद, रंग कर्मी, संस्कृति कर्मी, निर्देशक प्रो. दाता राम पुरोहित को मन्दाकिनी सम्मान से नवाजा गया। जनपद के कंडारा गांव के आईआईटी चेन्नई में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे युवा मयंक रावत को इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र कलपक्कम में साइन्टिफिक ऑफिसर (वैज्ञानिक) के पद पर चयन के लिए तथा जिले के ही अगस्त्यमुनि निवासी डॉ. अंकित बुटोला को नार्वे के यूआईटी द आर्कटिक विश्वविद्यालय में पोस्ट डाक्टोरल वैज्ञानिक के रूप में चयन पर स्व हरिदत्त बेंजवाल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एवं केदारनाथ विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने दीप प्रज्वलित करने के साथ ही स्व. बेंजवाल के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह का उद्घाटान किया। मुख्य अतिथि के स्वागत में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि की छात्राओं शिवानी भट्ट (10 वीं), अक्षिता कंडारी (9 वीं), प्रिया भट्ट (9 वीं), तक्षशिला जूनियर हाई स्कूल चाका की सलोनी भट्ट (8वीं) और बीएड की छात्रा बबली बेंजवाल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
इस मौके पर प्रो. दाता राम पुरोहित ने सम्मान ग्रहण करते हुए युवाओं का आवाह्न किया कि वे जो भी काम करें, पूर्ण मनोयोग के साथ करें। यह सफलता का मूल मन्त्र भी है। युवा परमाणु वैज्ञानिक मयंक रावत की ओर से सम्मान उसकी माता कमला देवी ने तथा डॉ. अंकित बुटोला की ओर से सम्मान उनके पिता जीतपाल सिंह बुटोला ने ग्रहण किया।
संचालक वरिष्ठ शिक्षक, साहित्यिकार, कवि, रंगकर्मी गिरीश बेंजवाल ने सभी उपस्थित लोगों को उत्तरायणी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मयंक रावत आज ही वैज्ञानिक पद पर नियुक्ति ग्रहण करने के लिए रवाना हुए हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं जखोली के क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने स्व हरिदत्त बेंजवाल जी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजली दी।
सम्मान कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुसाईं, सचिव धीर सिंह नेगी, संयोजक विक्रम सिंह नेगी, संरक्षक महाबीर सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने स्व हरिदत्त बेंजवाल के समाज सेवी कार्यों का स्मरण करते हुए कहा कि उनके ही त्याग व समर्पण के कारण ही आज अगस्त्यमुनि शहर अपने वर्तमान स्वरूप में है। मनोज रावत ने युवाओं का आवाह्न किया कि वे पूर्वजों के कार्यों की याद कर वर्तमान पीढ़ी में उस भावना को पहुँचाने के लिए कार्य करें। समारोह में शैलेश मटियानी तथा राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त अध्यापक माधव सिंह नेगी को कोरोना काल में सराहनीय कार्य के लिए तथा नवाचार शिक्षक हेमंत चौकियाल को विज्ञान के क्षेत्र में लेखन व नवाचारों के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि शिक्षक हेमंत चौकियाल के छात्र -छात्रा लगातार राज्य तथा राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य स्तंभ और स्व. हरिदत्त बेंजवाल के सुपुत्र समाजसेवी हर्षवर्धन बेंजवाल ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित सभी आगन्तुकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि पूर्वजों के द्वारा किये गये कार्यों से ही समाज सेवा के लिए ऊर्जा मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अगस्त्यमुनि की अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने स्व. हरिदत्त बेंजवाल के कार्यों का स्मरण करते हुए कहा कि स्व. बेंजवाल के कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा।
कार्यक्रम में नरेन्द्र दत्त चमोला, गंगाराम सकलानी, अनूप नेगी, सुधीर बर्त्वाल माधव सिंह नेगी, विक्रम नेगी, धीर सिंह नेगी, पृथ्वी पाल रावत, राजेश नेगी सभासद नगर पंचायत, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर बेंजवाल, अनूप सेमवाल, मोहन रौतेला-जिला महामन्त्री व्यापार संघ, कार्तिक मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुदर्शन नेगी, कालिका काण्डपाल, नंद जमलोकी, भानु प्रताप रावत, दाताराम भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार अमर उजाला अनुसुया प्रसाद मलासी, राआइंकाअगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य महावीर सिंह नेगी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगदम्बा सकलानी, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण,अ गस्त्यमुनि के पूर्व प्रधान बलबीर लाल, विजय चमोला, कुसुम भट्ट, 90.8FM रेडियो केन्द्र सेना गढ़सारी के निदेशक मानवेंद्र सिंह नेगी, शम्भु प्रसाद भट्ट, विक्रम नेगी, राजेन्द्र भण्डारी सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।