राष्ट्रीय खेल की तैयारियों के लिए प्रमुख सचिव ने नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, उद्घाटन समारोह को बनाया जाएगा यादगार

उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के संबंध में प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री) आरके. सुधांशु ने शासन की ओर से तैयार नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इन खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। इस बैठक में कई अधिकारी वर्चुअल माध्यम से भी शामिल हुए। बैठक में विभिन्न कार्यों की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का आंकलन करना और यह सुनिश्चित करना था कि सभी कार्य तय समय सीमा के भीतर पूर्ण हों। इस दौरान खेल स्थलों की तैयारी, आवास, खानपान, परिवहन, सुरक्षा, और अन्य संबंधित व्यवस्थाओं की प्रगति का गहन मूल्यांकन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैठक के दौरान नोडल अधिकारियों ने आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों और चुनौतियों को प्रस्तुत किया। इन पर गहन विचार-विमर्श कर तत्काल समाधान प्रदान किए गए। इस महत्वपूर्ण बैठक में विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव गृह शैलेश बगौली, लोक निर्माण विभाग सचिव पंकज पांडेय, उच्च शिक्षा सचिव रंजीत सिन्हा, आयुक्त गढ़वाल एवं खेल निदेशक विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी देहरादून, एसएसपी देहरादून सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।