फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, लखनऊ में भी 100 के पार पहुंचा पेट्रोल, जानिए प्रमुख शहरों में रेट
महंगाई की मार लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है। बुधवार 6 अक्टूबर, 2021 को फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 30 पैसे और डीजल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इसमें राहत की उम्मीद भी अभी नहीं है। अभी सोमवार को ही एक सरकारी अधिकारी ने कहा था कि भारत के पास मूल्य बढ़ाने से बचने के विकल्प नहीं हैं और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण तेल कंपनियां उपभोक्ताओं पर इसका बोझ डालने को मजबूर हैं।
प्रमुख शहरों में आज के रेट
दिल्ली में पेट्रोल 102.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 108.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.17 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 103.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.53 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 100.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल रुपये 95.93 प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 106.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर, भोपाल में पेट्रोल 111.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.42 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल रुपये 100.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.85 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल रुपये 105.89 प्रति लीटर और डीजल 97.85 रुपये प्रति लीटर, चंडीगढ़ में पेट्रोल 99.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.15 रुपये प्रति लीटर है।
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम इस तरह करें चेक
देश में हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन तेल की नई कीमतें जारी होती हैं और आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं। आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड। अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।