आठ दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर देहरादून आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इन कार्यक्रमों में करेंगी प्रतिभाग
राष्ट्रपति मुर्मू आठ दिसंबर को देहरादून पहुंचेंगी। इसके बाद वह राजभवन जाएंगी। रात को वह आशियाना में विश्राम करेंगी। नौ दिसंबर को राष्ट्रपति पहले लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी में भावी आईएएस अफसरों को संबोधित करेंगी। इसके बाद दिन में दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। दून विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह नौ दिसंबर को होगा। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। विवि के समारोह में करीब 650 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी। वहीं करीब 36 को गोल्ड मेडल व 16 को पीएचडी अवॉर्ड मिलेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अधिकारियों और कर्मचारियों को कराना होगा आरटीपीसीआर टेस्ट
राष्ट्रपति के जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने संयुक्त रूप में ऋषिपर्णा सभागार में तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने ड्यूटी में तैनात रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल दून विवि का निरीक्षण भी किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग और राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सड़क ठीक करने के निर्देश दिए। नगर निगम को साफ सफाई और सैनिटाइजर, वन विभाग को हेलीपैड व निर्धारित रूट पर पेड़ों की लॉपिंग करने को निर्देशित किया। सीएमओ को कार्यक्रम स्थलों और फ्लीट के साथ चिकित्सकों की टीम उपकरण व एंबुलेंस के साथ तैनात रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड की रोकथाम के मद्देनजर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने यातायात पुलिस को रूट प्लान तैयार करने को कहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नितिश मणी त्रिपाठी, डीएफओ मसूरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा एसके बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, अपर मुख्य परियोजना अधिकारी स्मार्ट सिटी लि श्याम सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोण्डे, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम जगदीश लाल, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, डोईवाला युक्ता मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार उप्रेती सहित लोनिवि, एनएच, बीएसएनएल, परिवहन, जल संस्थान, पेयजल निगम, विद्युत आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।