आइपीएल 2021 की तैयारी शुरू, 21 जनवरी तक टीमें रिलीज करेंगी खिलाड़ी, अप्रैल में हो सकता है आयोजन

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आइपीएल के 14 वें सत्र की तैयारी शुरू होने लगी है। बीसीसीआई इस साल अप्रैल में आईपीएल के आयोजन कर सकती है। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने सभी आईपीएल टीमों के मैनेंजमेंट को निर्देश दे दिया है कि वो जिन खिलाड़ियों को बरकार नहीं रखना चाहते, उन्हें 21 जनवरी तक रिलीज कर दें।
रिपोर्ट के अनुसार 4 जनवरी को बीसीसीआई की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में आईपीएल के आयोजन को लेकर भी चर्चा हुई। टीमों को यह निर्देश दिया गया है कि वह खिलाड़ियों को 21 जनवरी तक रिलीज कर दें। इस रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी के दूसरे सप्ताह में खिलाड़ियों की एक मिनी नीलामी होगी।
इस बार नहीं जुड़ेंगी दो नई टीम
पहले कहा जा रहा था कि 2021 में होने वाले आईपीएल में बीसीसीआई दो नई फ्रेंचाइजियों को इस लीग में शामिल करेगा। हालांकि, एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अब आईपीएल 2021 में नई टीमें जोड़ने के पक्ष में नहीं है। नई टीमों के अब 2022 में ही जुड़ने की उम्मीद है।
कोरोना के चलते पिछले सत्र का देरी से हुआ था आयोजन
कोरोनाकाल शुरू होते ही पिछले साल भारत में घरेलू और इंटरनैशनल क्रिकेट आयोजित नहीं किए जा सके। अप्रैल से मई के बीच खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी कोविड-19 के कारण 2020 में यूएई में आयोजित करवाना पड़ा था। यह प्रतियोगिता 29 मार्च 2020 को शुरू होने थी। वैश्विक कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया था। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को घोषणा की कि भारत में लॉकडाउन कम से कम 3 मई 2020 तक चलेगा। इस कारण बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।
संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था आयोजन
दो अगस्त 2020 को यह घोषणा की गई कि टूर्नामेंट 19 सितंबर और 10 नवंबर 2020 के बीच संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। 10 अगस्त 2020 को भारत सरकार ने यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अनुमति दे दी। इसके बाद वहां टूर्नामेंट खेला गया। हालांकि इस दौरान बगैर दर्शकों के ही टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
सैय्यद मुश्ताक अभी टी-20 की सफलता पर निर्भर करेगा आयोजन
बीसीसीआई के अधिकारी के अनुसार आईपीएल 2021 का आयोजन बहुत हद तक सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की सफलता पर निर्भर करेगा। सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का आयोजन 10 जनवरी से शुरू हो रहा है। सुरेश रैना, शिखर धवन सहित कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे। बैन के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे श्रीसंत भी केरल की टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।