आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर लगाई गई पोस्टर प्रदर्शनी, भगत सिंह के जीवन पर डाला प्रकाश
इन दिनों देश भर में आजादी की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सरकारी कॉलेजों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सरकार की तरफ से ऐसे कार्यक्रम करने के आदेश आए हैं। इस कड़ी में देहरादून स्थित श्री गुरु राम राय पी जी कॉलेज में भी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी से सम्बंधित एक पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च से आरंभ किया गया था। यह पांच अप्रैल 2021 तक चलेगा। जिसमें समय समय पर स्वतंत्रता संग्राम से सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस बीच दो दिन महाविद्यालय में रंगोली और महेंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था।
आज के कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वीए बौड़ाई ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने को कहा। इस मौके पर सरदार भगत सिंह पर केंद्रित गौहर रजा की ओर से निर्मित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म को भी दिखाया गया। इस फिल्म में भगत सिंह के बचपन से लेकर उनके फांसी होने तक के संस्मरणों को बहुत ही रोचक ढंग दिखाया गया। साथ ही इस मौके पर देश भक्ति गीतों की भी प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के चीफ प्रोक्टर डॉ हर्षवर्धन पन्त, सांस्कृतिक सचिव डॉ सुमंगल सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संदीप नेगी, डॉ ज्योति पाण्डेय, डॉ मेहरबान सिंह गुसाईं, डॉ महेश कुमार, प्रो.उमेश मैनाली, डॉ राकेश ढौंडियाल, नौजवान भारत सभा की गीतिका सहित अनेक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।