पहली पत्नी के रहते गुपचुप रचा रहा था दूसरी शादी, कनाडा से आई मेल और बिगड़ गया खेल, पढ़िए पूरी खबर
कोई कितना भी शातिर हो, लेकिन काम बिगड़ ही जाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर क्षेत्र का है। पहली पत्नी के रहते एक युवक दूसरी शादी रचा रहा था। इस बीच कनाडा से मेल आई को उसका खेल बिगड़ गया। पुलिस ने शादी को रुकवा दिया।
पुलिस के मुताबिक कनाडा में रह रही एक महिला ने एसएसपी नैतीताल को मेल कर पति की शिकायत की थी। आरोप है कि उसका पति रामनगर में दूसरी शादी कर रहा है। मेल करने वाली महिला काशीपुर निवासी है। वह वर्तमान में कनाडा में नौकरी कर रही है।
आज होनी थी शादी, पुलिस ने रुकवाई
आरोप है कि खताड़ी रामनगर निवासी उसका पति दूसरी शादी करने करने जा रहा है। एसएसपी के निर्देश पर रामनगर पुलिस हरकत में आई और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को रामनगर में होने वाली शादी को रुकवा दिया है।
आर्य समाज मंदिर में की थी शादी
पुलिस के मुताबिक महिला और युवक दिल्ली में एक कंपनी में काम करते थे। इस दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। इसके बाद महिला कंपनी के काम से कनाडा चली गई और वह दो साल से वहीं रह रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।