नैनीताल पुलिस ने ठगी का शिकार हुई महिला के खाते में लौटाए 56 हजार रुपये
आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी साइबल अपराधियों के जाल में फंसने से लोगों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाती रहती है। इसके बावजूद आए दिन ऐसे मामले सामने आ ही जाते हैं। एक महिला के खाते से 82,500 रुपये निकालने का मामला सामने आने पर नैनीताल पुलिस ने कुछ राशि खाते में वापस करा दी।
नैनीताल पुलिस के मुताबिक अफसर कालोनी हल्द्वानी निवासी कविता विश्वकर्मा ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया गया कि उनकी सास सावित्री देवी के खाते से साइबर ठगों ने 82,500 रुपये निकाल लिए। इस पर पुलिस ने संबंधी बैंक से संपर्क किया और उसके खाते में 56 हजार रुपये वापस करा दिए। पुलिस के मुताबिक ये जांच की जा रही है कि महिला की राशि किसके अकाउंट में ट्रांसफर की गई थी। साथ ही साइबर ठगों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।