नशे से दूर रहने की शिक्षा देने स्कूल पहुंची पुलिस ने छात्रों को पढ़ाई फिजिक्स, हल कराए गणित के सवाल

अपराधियों को पकड़ने के साथ ही उत्तराखंड पुलिस के कई रूप हैं। यहां पुलिस जरूरतंद को खून देकर कई लोगों को जीवनदान दे चुकी है। वहीं, सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़कर भागीदारी कर रही है। देवप्रयाग के थाना प्रभारी ने तो यहां तक घोषणा कर दी कि विवाह के मौके पर यदि कोई लड़की कॉकटेल पार्टी का विरोध करेगी तो उसे 10001 रुपये थाना पुलिस के कर्मी अपने वेतन से जमा करके देंगे। उधमसिंह नगर के उदाहरण को ही देख लीजिए। यहां पुलिस यातायात के नियमों के प्रति और नशे के विरोध में छात्रों को जागरूक करने पहुंची और उन्हें गणित और विज्ञान का ज्ञान भी दे दिया।
उधमसिंह नगर जिले की जसपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर जगदीश सिंह और धर्मपुर चौकी इंचार्ज गणेश भट्ट नशे के खिलाफ छात्र छात्रओं को जागरूक करने के उद्देश्य से फैज ए आम इंटर कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों को न केवल नशे से दूर रहने की शिक्षा दी। इस दौरान पढ़ाई के संबंध में पूछने पर बच्चों से चौकी इंचार्ज गणेश भट्ट इतना घुलमिल गए कि वे उन्हें पढ़ाने लगे।
करीब एक घंटे उन्होंने 12 वीं के छात्रों को फिजिक्स और मैथ्स पढ़ायी। उनके सवालों के जवाब दिए और उनकी शंकाओं का समाधान किया। पुलिस के रूप में आए शिक्षक को देखकर बच्चे भी हतप्रभ रह गए। पहले तो वह उनसे बात करने में हिचकते रहे।
जब पुलिसकर्मियों ने उनसे अपने अनुभव शेयर किया तो बच्चों ने उनसे खुलकर विषयवार प्रश्न पूछने शुरू कर दिए। करीब एक घंटे तक पढ़ने के बाद बच्चों ने उनसे बोर्ड परीक्षा से पहले एक बार और पढ़ाने का अनुरोध किया। पुलिसकर्मियों ने उनके अनुरोध को इस शर्त पर स्वीकार किया कि वे नशे से दूर रहेंगे साथ ही यातायात के नियमों का पालन करेंगे। इस सूचना को उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। जिसे बखूबी सराहा जा रहा है।
पढ़ें: शादी में शराब का विरोध करने वाली दुल्हन को पुलिस देगी नगद पुरस्कार, पढ़िए पूरी खबर
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।