कोरोना के नियमों को लेकर पुलिस कर रही चालान, लगा रही है पोस्टर
कोरोना के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। साथ ही पुलिस कोरोना के प्रति जागरूकता को लेकर विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चस्पा कर रही है। वहीं, पुलिस मास्क न पहनने वालों के चालान करने के साथ ही उन्हें मास्क भी वितरित कर रही है।
देहरादून नगर कोतवाली पुलिस ने राजपुर रोड, घंटाघर, पलटन बाजार, तहसील चौक, धमावाला, हनुमान चौक, मोती बाजार, तिलक रोड, कावली रोड, लक्ष्मण चौक, सहारनपुर चौक,प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 125 व्यक्तियों का चालान कर 25000 रुपये वसूले गए। मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 04 चालान कर 2000 रुपये जुर्माना वसूला साथ ही 01 वाहन को सीज कर चालान किया गया। पुलिस ने मास्क न पहनने वालों को फ्री मास्क भी दिए।
पटेलनगर पुलिस ने बिना मास्क पहने घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 151 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की। पुलिस ने कारगी चौक, रतनपुर चौक, ब्रह्मापुरी चौक, चंद्रमणि चौक, टीकाराम चौक में चेकिंग अभियान चलाया। मास्क न पहनने पर 45 लोगों से 9000 जुर्माना वसूला गया। सोशल डिस्टेंसिंग के मामले में 99 के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 19800 रुपये जुर्माना वसूला। साथ ही मोटर वाहन एक्ट में चार वाहन चालकों से 2000 रुपये जुर्माना वसूला गया। तीन वाहनों के चालान न्यायालय भेजे गए।
रानीपोखरी पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
प्रधानमंत्री के देशभर में कोविड-19 अनुरूप व्यवहार के लिए रानीपोखरी पुलिस ने जन जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत एफएम चैनल ,रेडियो, आउटडोर पब्लिसिटी, वॉल पेंटिंग आदि कार्य होने हैं। इस कड़ी में थाना रानीपोखरी ने अलग-अलग स्थानों पर फ्लेक्स लगाए। साथ ही लोगों को पंपलेट वितरित किए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।