राधिका ने पकड़वाया ट्रक चालक को, टक्कर मारने से बाइक सवार की हुई थी मौत, जानिए राधिका कौन
देहरादून में रानीपोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक को टक्कर मारकर फरार होने वाले ट्रक चालक तक राधिका नाम से पुलिस पहुंच ही गई। हादसे में घायल युवक की मौत हो गई थी। पुलिस के पास ट्रक का नंबर तक नहीं था। सीसीटीवी फुटेज में भी ट्रक का नंबर स्पष्ट नहीं हो रहा था। ऐसे में पुलिस के लिए चालक को पकड़ना टेढ़ी खीर के समान था। फिर भी पुलिस चालक तक पहुंच गई। यहां काम आया राधिका का नाम। इस नाम ने ही पुलिस को चालक तक पहुंचा दिया। अब बताते हैं कि हुआ क्या था और ये आखिरकार राधिका है कौन।
पुलिस के मुताबिक दो दिसंबर को रानीपोखरी क्षेत्र के अंतर्गत जाखन नदी पुल के ऊपर ओवरटेक करने के प्रयास में एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। वहीं बाइक सवार युवक कुंदनलाल पुत्र गोविंद सिंह निवासी जोगियानी अठूरवाला को स्थानीय लोग जौलीग्रांट अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई थी।
पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक को न पकड़े जाने से लोग आक्रोशित हो रहे थे। साथ लोगों की ओर से आंदोलन करने की तैयारी हो रही थी। ऐसे में चालक की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुट गई। रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि ट्रक तेज गति से होते हुए सड़क के रास्तों की बजाय गलियों से होता हुआ हरिद्वार की तरफ निकला।
गलियों में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। सड़क पर लगे कैमरों पर ट्रक का नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा था। तभी कैमरे खंगालने के दौरान एक जानकारी ऐसी मिली, जिससे पुलिस को उम्मीद बंधी। ट्रक के दोनों तरफ अंग्रेजी के अक्षर में RADHIKA (राधिका) लिखा था। इस जानकारी को पुलिस ने हथियार की तरह इस्तेमाल किया। फिर ट्रांसपोर्टर्स, ट्रक चालकों, ढाबा संचालकों, पेट्रोल पंप संचालकों आदि से जानकारी जुटानी शुरू की।
जांच में पता चला कि उक्त वाहन लंढौरा रुड़की का है। इस पर आज घटना में संलिप्त ट्रक चालक अभियुक्त मोहम्मद शमशाद पुत्र अल्ताफ निवासी जोरासी थाना रुड़की जनपद हरिद्वार को ट्रक संख्या UK 17 CA 0641 के साथ गिरफ्तार किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।