आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की कसरत शुरू, डीजीपी ने ली बैठक, दिए ये निर्देश
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस ने भी कसरत शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अशोक कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

ये दिए निर्देश
-समस्त जनपद प्रभारी एंव परिक्षेत्रीय अधिकारी चुनाव के मध्यनजर आवश्यक पुलिस बल का आंकलन आगामी सप्ताह तक कर लें। ताकि सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्थायें पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाय।
-सभी जनपद प्रभारी शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही यथा- 107/116, गुण्डा, गैगस्टर आदि अभी से करना सुनिष्चित कर लें।
-चुनाव डयूटी में तैनात पुलिस अथवा केन्द्रीय पुलिस बल की टुकडिंयो में नियत बल के अनुसार ही तैनाती के साथ-साथ उनके वेलफेयर यथा ठहरने/ रहने आदि की व्यवस्थाये पूर्व से ही सुनिष्चित कर ली जाय।
-समस्त संवेदनशील अथवा अतिसंवेदनशील चुनाव बूथों का निरीक्षण/भ्रमण जनपद प्रभारी स्वयं कर ले।
-अंतरराष्ट्रीय, अंतरजनपदीय बैरियरों पर पुलिस बल की तैयाती चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार की जाय।
-माल मुकदमाती अथवा लावारिस वाहनों का निस्तारण अभियान चलाकर किया जाय।
-पुलिस लाईन एंव थानों का रखरखाव उच्च स्तर का हो।
-एफएसएल का उपयोग बढ़ाए।
-प्रत्येक जिले में एक आर्थिक धोखाधडी शाखा (एफएफयू) होगी जो सीओ ऑपरेशन के अधीन कार्यरत रहेगी।
-प्रत्येक थाने में कम से कम एक महिला उप निरीक्षक हो यदि यह सम्भव न हो तो किसी निकटवर्ती थाने की महिला उप निरीक्षक को इसमें जोड ले।
-प्रत्येक जिले में एक सीओ यातायात होगें।
ये रहे उपस्थित
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अपराध एंव कानून व्यवस्था डॉ वी मुरूगेषन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एंव सुरक्षा संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक फायर अजय रौतेला, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमॉयू परिक्षेत्र नीलेश आनन्द भरणे, डारेक्टर टैफिक मुख्तार मोहसिन, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र करन सिह नगन्याल सहित समस्त जनपदों के प्रभारी मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।