पुलिस ने किसान आंदोलनों के मद्देनजर दून को तीन सेक्टर में बांटा, बनाए सेक्टर प्रभारी

किसान आंदोलन को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए देहरादून पुलिस ने भी होमवर्क शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. वाइएस रावत ने अधिकारियों की बैठक लेकर इसकी रणनीति तैयार की। साथ ही जिले को तीन जोन में बांटा गया है।
वर्तमान में केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए नए कृषि विधेयक के विरोध तथा उसमें संशोधनों को लेकर किसानों की ओर से आंदोलन किए जा रहे हैं। आंदोलन को लेकर किसान संगठनों की ओर से रेल रोको आंदोलन तथा राजभवन कूच की तैयारी की जा रही है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. वाइएस रावत ने जिले के देहात क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी तथा नगर क्षेत्र से जनपद की सीमा के प्रवेश मार्गों से संबंधित थानों के थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की।
गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किसान आंदोलन के कारण बने वर्तमान हालातो तथा निकट भविष्य में किसानों के विरोध प्रदर्शनों तथा राजभवन कूच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर तथा ग्रामीण को उक्त विरोध प्रदर्शनों के दृष्टिगत एक ठोस रणनीति तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया।
आंदोलन में राज्य के अन्य जनपदों से काफी संख्या में किसानों के सम्मिलित होने की संभावना के दृष्टिगत सम्पूर्ण क्षेत्र को 3 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रथम सेक्टर में थाना क्लेमेंटटाउन, पटेल नगर क्षेत्र को रखा गया है। इसके प्रभारी क्षेत्राधिकारी सदर होंगे। द्वितीय सेक्टर में थाना रायवाला, ऋषिकेश, डोईवाला तथा रानीपोखरी क्षेत्र को रखा गया है। जिसके प्रभारी क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश होंगे। तृतीय सेक्टर में प्रभारी क्षेत्राधिकारी विकासनगर को नियुक्त किया गया है। इसके अंतर्गत विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई क्षेत्र को रखा गया है।
साथ ही सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने सेक्टर में मुख्य हाईवे पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के समुचित प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त राजमार्ग में किसी प्रकार की अराजकता कर कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।