हुक्का बार में पुलिस का वार, बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी गिरफ्तार, बाद में छोड़ा

‘बिग बॉस’ के विनर्स मुनव्वर फारूकी पर पुलिस की गाज गिरी है। मंगलवार को आधी रात उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया गया। मुनव्वर को हुक्का पार्लर रेड केस में हिरासत में लिया गया था। स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिगबॉस फेम मुनव्वर फारूकी को तब हिरासत में लिया गया, जब हुक्का पार्लर में अवैध सेवन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां छापेमारी की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूछताछ के बाद मुनव्वर फारूकी समेत अन्य रिहा
मुंबई पुलिस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, फोर्ट इलाके के हुक्का पार्लर में रेड के दौरान हिरासत में लिए गए बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी और 13 अन्य को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया। उन सभी के खिलाफ मामाल दर्ज किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस को मिली जानकारी के बाद फोर्ट एरिया में छापेमारी की गई। उन्हें बताया गया था कि टोबैको प्रोडक्ट्स के साथ निकोटीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि बैन है। कुल 4,400 रुपये के नौ हुक्का पॉट्स पाए गए। वहां मौजूद सभी लोगों के टेस्ट किए गए, जिसमें मुनव्वर का टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव निकला। इसके बाद उन्हें वहां से जाने दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुनव्वर पर लगी थी ये धाराएं
फारूकी और बाकियों पर सिगरेट और टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट सहित आईपीसी की धारा 283 (Danger or Obstruction in public way or line of navigation), धारा 336 (act endangering life or personal safety of others) लगी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुनव्वर ने शेयर की एयरपोर्ट की तस्वीर
मुंबई पुलिस की तरफ से हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम पर एयरपोर्ट की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें कैप्शन लिखा कि- थका हुआ होने के बाद भी ट्रैवर कर रहा हूं।
पहले भी विवादों में रहे मुनव्वर फारूकी
32 साल के स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का विवादों से पुराना नाता रहा है। साल 2021 में एक स्टैंड-अप शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने के बाद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। उन्हें एक महीने जेल में रहना पड़ा था। इस घटना के बाद मुनव्वर ने कॉमेडी छोड़ने का ऐलान किया था। दरअसल दक्षिणपंथी समूहों की धमकियों की वजह से दो महीने के भीतर उनके 12 शो रद्द कर दिए गए थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।