पुलिस ने लूट और चोरी के मामलों में तीन नाबालिग सहित सात को पकड़ा

देहरादून पुलिस ने लूट और चोरी के तीन अलग-अलग मामलों में तीन नाबालिग सहित सात शातिर को गिरफ्तार किया। इनसे लूटे गए मोबाइल भी बरामद किए गए। वहीं, मसूरी में चोरी के आरोपियों से भी सामान बरामद किया गया।
ऋषिकेश पुलिस ने दावा किया कि लूट की घटना की सूचना के 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को पकड़ लिया गया। उनसे लूटा गया मोबाइल और लूट में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई। इनमें से एक आरोपी पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस के मुताबिक शिवांग रतूड़ी पुत्र विनोद कुमार रतूड़ी निवासी सोमेश्वर नगर ऋषिकेश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 फरवरी की सुबह वह घर से कंप्यूटर कोचिंग के लिए जा र हा था। अंबेडकर चौक के पास स्कूटी पर सवार दो युवकों ने उससे मोबाइल छीन लिया।
घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज व अन्य जांच के बाद दो आरोपियों की पहचान हो गई थी। इस पर मंडी तिराहा निकट कोयल ग्रांट के पास चेकिंग के दौरान अनुराग राजपूत्र पुत्र गिरीश राजपूत निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के साथ ही एक किशोर को पकड़ा गया। उनसे स्कूटी और छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी अनुराग पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुका है।
वहीं, रायवाला पुलिस ने राह चलते व्यक्ति से मोबाइल लूट के मामले में दो शातिर को गिरफ्तार किया। उनसे भी स्कूटी के साथ मोबाइल बरामद किया गया। नरसी राम पुत्र मोहित राम निवासी हरिपुर कला रायवाला देहरादून ने मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने हिमांशु शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी काले की ढाल थाना ऋषिकेश और गोपाल मंडल पुत्र सुमन मंडल निवासी शीशम झाड़ी मुनिकीरेती टिहरी को नेपाली तिराहे के पास गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक उन्होंने बताया कि वे नशे के आदि हैं। नशे का शोक पूरा करने के लिए वे लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उनका शिकार वे व्यक्ति होते हैं, जो मोबाइल हाथ में लेकर सड़क किनारे चल रहे होते हैं। इनमें हिमांशु शर्मा पूर्व में भी लूट के मामले में जेल जा चुका है।
मसूरी में दुकान से सामान चोरी का आरोपी गिरफ्तार
एक फरवरी को मनवीर सिंह निवासी किताबघर ने मसूरी थाने में चोरी की सूचना दी थी। बताया कि उनकी माल रोड स्थित दुकान है। वह फड़ लगाते हैं। 31 जनवरी की रात चोर दुकान से कपड़े, जैकेट, लोअर इत्यादि चोरी कर ले गए। इस मामले में पुलिस ने दो किशोर तथा एक अभियुक्त प्रशांत शर्मा पुत्र मनोज कुमार निवासी कंकरखेड़ा मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी के जैकेट, लोअर आदि कपड़े बरामद किए गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।