पुलिस ने चरस तस्कर को किया गिरफ्तार, शांतिभंग के आरोप में तीन धरे
देहरादून जनपद में विकासनगर पुलिस ने चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस ने एक गांव में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद कर रहे तीन लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। विकाननगर पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम ने अंबाड़ी घराट के निकट पंवार मार्केट से एक व्यक्ति को 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। उसकी पहचान सुरेश जिन्दवाण निवासी ग्राम मोरी थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी के रूप में हुई। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह गांव से चरस लेकर विकासनगर में बेचने के लिए आया था।
विकासनगर पुलिस ने ही शांति भंग के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में पिता ओमप्रकाश निवासी बरोटीवाला व उसके बेटे चंचल चौहान, विजय सिंह हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों संपति को लेकर आपस में विवाद कर रहे थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।