नए साल के आगमन पर शिक्षक विजय प्रकाश रतूड़ी की कविता-बन मनोहर आप आना
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2020/12/विजयप्रकाश-1-300x282.png)
बन मनोहर आप आना।
साल बीस बीस को अब,
हो सके तो भूल जाना,
साल बीस इक्कीस सुन लो,
बन मनोहर आप आना।
ना उमंगे ना तरंगें,
और ना ही नाच गाना।
साल बीस बीस तुमको,
याद क्यों रक्खे जमाना।
ना बसंती कोकिला थी,
ना बरातें थी लुभाती।
मेले, त्योहार, उत्सव,
ना हुआ कहीं आना जाना
साल बीस बीस तुमको,
याद क्यों रक्खे जमाना।
शादियां फीकी रहीं सब,
डर का साया साथ जब तब,
फूल के सौंदर्य में भी,
नहीं था शोभन पुराना।
साल बीस बीस तुमको,
याद क्यों रक्खे जमाना।
दूर से तकते रहे हम,
सब बगलगीर अपने।
ना गले से लगा पाये,
हृदय के वे मीत सपने।
प्रेम पर भारी पड़ा था,
जान को जोखिम में लाना,
साल बीस बीस तुमको,
याद क्यों रक्खे जमाना।
देखने नहीं गया कोई,
व्याधि ग्रसित निज सुजन को।
सांस अंतिम में सहारा,
ना मिला अधिसंख्य जन को।
दर्श अंतिम को तरसता,
ही रहा अपना विराना,
साल बीस बीस तुमको,
याद क्यों रक्खे जमाना।
भय का शासन जम गया था,
तोष गायब था जगत से।
हंसी कोरी हंसी सबने,
अश्रु रोके थे जतन से।
सांस थम सी जाती थी,
जब गली में सुनते कोरोना।
लोग भूल जाते थे तब,
हंसना और मुस्कुराना,
साल बीस बीस तुमको,
याद क्यों रक्खे जमाना।
बालपन के खेल करतब,
सब अचानक थम गये थे।
कैद में योवन बुढापा,
पैर सब के जम गये थे।
रोजगार पर लगा ताला,
श्रमिक अपने चल पड़े थे।
पैर नंगे चल पड़े वे।
छोड़ दौलत का खचाना।
साल बीस बीस तुमको,
याद क्यों रक्खे जमाना।
साल बीस बीस को अब,
हो सके तो भूल जाना।
साल बीस बीस तुमको,
याद क्यों रक्खे जमाना।
साल बीस इक्कीस सुन लो,
बन मनोहर आप आना।
कवि का परिचय
नाम-विजय प्रकाश रतूड़ी
प्रधानाध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओडाधार
ब्लॉक भिलंगना, जनपद टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।