हर्रावाला, रुड़की और लालकुआं के रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, निशंक और नरेश बंसल ने दी बधाई

देहरादून के हर्रावाला और रुड़की के रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अगस्त को वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जनता को संबोधित करेंगे। रेलवे की और से हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसमें मुरादाबाद मंडल के 12 स्टेशन शामिल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत रुड़की और हर्रावाला रेलवे स्टेशन के चयन को लेकर क्षेत्र वासियों को बधाई देने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। साथ ही आज रविवार सुबह साढ़े नौ बजे स्थानीय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डा. निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों रेलवे स्टेशन का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चौहुंमखी विकास हो रहा है। निशंक ने कहा कि चाहे सड़क मार्ग हां या रेल मार्ग उत्तराखण्ड को मोदी ने कई सौगातें दी है। एक ओर जहां राष्ट्रीय राजमार्गो का तेजी से विस्तार हुआ वहीं भारत माला सड़क परियोजना भी उत्तराखण्ड के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
निशंक ने कहा कि जिस तरह से रेल मार्गो के निर्माण में उत्तराखण्ड में नई क्रांति आई है वहीं पुराने रेलवे स्टेशनों का पुर्ननिर्माण एवं उन्हें सुविधायुक्त बनाने में मोदी सरकार ने व्यापक कार्य किये हैं। देहरादून के हर्रावाला 30.7 करोड तथा रूड़की रेलवे स्टेशन के लिए 29.1 करोड़ की धनराशि से इनका पुर्ननिर्माण एवं सुविधासम्पन रेलवे स्टेशन बनाये जायेगे। निशंक ने पुनः प्रधानमंत्री मोदी एवं रेलमंत्री का धन्यवाद किया।
रेलवे स्टेशन पर भी मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएंः सांसद नरेश बंसल
राज्यसभा सासंद नरेश बंसल ने अमृत भारत योजना के तहत उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों को आधुनिक रूप से विकसित किए जाने पर हर्ष जताया है। इसके लिए उन्होंने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया है। सांसद नरेश बंसल ने कहा कि यह बहुत उत्साह एवं हर्ष का विषय है कि देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन के साथ ही उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प होगा।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशन अब आधुनिक रूप से विकसित किए जाएंगे व अब रेलवे स्टेशन पर भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का हमेशा से उत्तराखंड से एक विषेश लगाव रहा है। उनके कुशल नेतृत्व व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प लिए प्रदेश का सर्वागीण विकास कर रही है। सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने कहा कि इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अमृत भारत योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे का लालकुआं जंक्शन रेलवे स्टेशन तथा उत्तर रेलवे का रुड़की और हरावाला रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।