ऋषिकेश महाविद्यालय में यूसर्क की और से पादप उतक संवर्धन प्रयोगशाला शुरू
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) की ओर से श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में स्थापित पादप ऊतक संवर्धन प्रयोगशाला (Plant Tissue Culture Lab) का उद्घाटन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उद्घाटन के अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रो. (डॉ) अनीता रावत ने कहा कि प्लांट टिशू कल्चर लैब की स्थापना होने से हमारे छात्र, छात्राओं, शोध छात्रों को अपने अध्ययन कार्यों को वैज्ञानिक ढंग से सीखने में सहायता मिलेगी। साथ ही साथ उसमें नवाचार की भावना भी विकसित होगी। प्रोफेसर रावत ने कहा कि इस प्रयोगशाला की स्थापना से विद्यार्थियों में उद्यमिता विकास भी होगा, जिससे वे अपने शोध के साथ-साथ स्वरोजगार की दिशा में भी आगे बढ़ सकेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रो. रावत ने कहा कि यह यूसर्क द्वारा स्थापित 11वीं लैब है। इसका उद्देश्य छात्रों और किसानों के कौशल को विकसित करना है। उन्होंने छात्रों से इस प्रयोगशाला का अधिकतम उपयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने इस प्रयोगशाला की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यूसर्क द्वारा विद्यार्थियों के लिए किए जा रहे वैज्ञानिक कार्यों को सराहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने करते हुए कहा कि यूसर्क द्वारा स्थापित ये प्रयोगशाला छात्रों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी। प्रो. जोशी ने कहा कि पादप ऊतक संवर्धन प्रयोगशाला से शोध और अध्ययन में नई संभावनाएं खुलेंगी। विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि इस लैब में छात्रों के लिए सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे, जिससे उनके रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।