बाथरूम और किचन के पाइप हो गए हैं बंद, ऐसे करें मिनटों में सफाई

अक्सर बाथरूम और किचन की नालियां कचरा जमने से बंद होने लगती हैं। ऐसे में इनमें पानी आसानी से नहीं बहता है। कई बार तो बाथरूम के फर्श में पानी फैलने लगता है। इसी तरह किचन के सिंक में भी पानी भरने लगता है। या फिर नाली के पाइप से पानी बाहर निकलने लगता है। किचन में नाली के पाइप में भोजन फंसता है तो बाथरूम में बाल, पानी में आती मिट्टी आदि नाली में फंस जाते हैं। आमतौर पर लोग नाली को खोलने के लिए अलग-अलग तरह के केमिकल और एसिड का इस्तेमाल करते हैं, जो न केवल नाली, बल्कि फर्श को भी खराब कर देते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे सस्ते तरीके बता रहे हैं, जो बंद नाली को तुरंत खोल देंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेकिंग सोडा और व्हाइट विनेगर
एक कप बेकिंग सोडा के साथ एक तिहाई कप विनेगर मिलाएं। अब इस मिश्रण को नाली में डालें। बेहतर परिणाम के लिए इसे रातभर या एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। यह प्रक्रिया नाली में किसी प्रकार के ब्लॉकेज और खराब गंध से छुटकारा दिलाने में मदद करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खौलता हुआ गर्म पानी
बाथरूम में अगर पानी रुक रहा है और आप कोई खर्चा नहीं करना चाहते हैं, तो आपको बस एक एक बर्तन में पानी गर्म करना है। पानी बहुत ज्यादा गर्म होना चाहिए। इसके बाद आप बाथरूम की नाली के पास जाकर धीरे-धीर गर्म पानी डालें। पानी डालते हुए खुद को दूर रखें, वरना आप जल सकते हैं। पानी की मात्रा ज्यादा रखें और धीरे-धीरे इसे डालते रहे। ऐसा करने से फंसा हुआ कचरा गल जाएगा और पानी जाने लगेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसिड डालें
यह आपको केमिकल की शॉप पर मिल जाएगा, लेकिन ध्यान रखें कि यह काफी खतरनाक चीज होती है। इसलिए इसके लिए आपको ग्लबस और चप्पल पहन लेनी चाहिए। इसे डालते हुए अपने शरीर को दूर रखें। साथ ही इसे बच्चों से भी दूर रखें। इससे मात्र 5 मिनट में नाली में जमा कचरा पिघलकर निकल जाएगा। ध्यान रखें कि इसे डालते हुए आप इसमें तुरंत ठंडा पानी न डालें, कुछ समय तक इसे ऐसे ही छोड़ दें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नमक और बेकिंग सोडा
नमक और बेकिंग सोडा का संयोजन नाली में ब्लॉकेज को खोलने का प्रभावी तरीका है। इसके लिए आधा कप बेकिंग सोडा के साथ आधा कप नमक मिलाएं और नाली में डाल दें। इसे कम से कम आधे घंटे या रातभर के लिए रहने दें। नाली साफ हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चिमटे की मदद से ऐसे करें साफ
अगर आप ये सब उपाय नहीं करना चाहते हैं, तो इसकी जगह आप रोटी बनाने वाले चिमटे का प्रयोग इसकी सफाई के लिए कर सकते हैं। पूराने रोटी पकड़ने वाले चिमटे को बाथरूम की पाइप में डालें और चिमटे से पकड़ कर निकाल लें। पाइप पतली होती है, इसलिए उसमें से कचरा फंस जाता है और पानी रुकने लगता है। चिमटे का प्रयोग बाथरूम साफ करने के लिए यूज करने के बाद इसे खाने में प्रयोग न करें। चिमटे का प्रयोग आप तब भी कर सकते हैं, जब आप गर्म पानी पाइप में डालते हैं। अक्सर देखा जाता है कि गर्म पानी डालने के बाद नाली साफ नहीं होती। ऐसा इसलिए क्योंकि नाली में कचरा अधिक मात्रा में फंसा हो सकता है। तब आप गर्म पानी डालने के बाद चिमटे से कचरा निकाल सकते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।