देहरादून में क्रिकेट क्लब और एकेडमियों का भौतिक सत्यापन शुरू, सही मापदंड के बाद होगें रजिस्टर्ड
देहरादून क्रिकेट एसोसिएशन ने देहरादून में क्रिकेट क्लबों का भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया है। इसके बाद ही क्लबों को रजिस्टर्ड किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ही क्लब और एकेडमी जिला स्तरीय लीग, टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएगी। देहरादून में क्रिक्रेट क्लब और विभिन्न एकेडियों को जिला क्रिकेट एसोसिएशन से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। बगैर रजिस्ट्रेशन के कोई भी क्लब और एकेडमी जिला स्तरीय लीग, टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएगी। बीसीसीआइ और क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के दिशा निर्देशों के अनुरूप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 जनवरी तक चली।
बताया गया है कि देहरादून में 70 क्लब और एकेडियों ने रजिस्ट्रेशन के लिए आनलाइन अप्लाई किया है। अब एसोसिएशन की टीम ने क्लब व एकेडमी का भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया। सत्यापन के बाद ही उन्हें रेंकिंग दी जाएगी। साथ ही उन्हें जिला क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता मिल सकेगी। इस मान्यता के बाद ही वे जिला स्तरीय किसी भी टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगे।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट आपरेशन सुमित डोभाल ने बताया कि भौतिक सत्यापन में एसोसिएशन के अध्यक्ष नीनू सहगल, सचिव विजय प्रताप मल्ला, उपाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा भी जा रहे हैं। इस दौरान एकेडमी और क्लबों के मैदान से लेकर अन्य सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है। अब तक 25 एकेडमियों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। जल्द ही इस काम को पूरा करने के साथ ही मानकों के हिसाब से कही काम कर रही एकेडमी और क्लबों को रजिस्टर्ड कर लिया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।