यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहन दौड़ाने में जितना लगेगा पेट्रोल, उससे आधी कीमत चुकानी पड़ेगी टोल टैक्स पर, नए रेट ऐसे ही लगते हैं
जितना लगेगा पेट्रोल, उससे आधी कीमत टैक्स पर
अब यहां फंडा समझिए। आपके निजी वाहन में जितना पेट्रोल लगेगा, हो सकता है नए रेट में उसकी कीमत से आधी कीमत तो आपको टोल टैक्स के रूप में चुकानी पड़ सकती है। अब यदि कोई कार सौ रुपये के पेट्रोल में 20 किलोमीटर दौड़ती है, तो कार के टोल के प्रति किलोमीटर 2.60 रुपये चुकाने पड़ेंगे। यानि की 20 किलोमीटर की दूरी पर 52 रुपये का भुगतान टोल टैक्स में चला जाएगा। व्यावसायिक वाहनों में तो कीमत और अधिक हो जाएगी। यानि कि अपनी जेब को ढीली करने को अब तैयार रहें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं नई दरें
टोल में बढ़ोतरी के बाद दोपहिया, ट्रैक्टर और तिपहिया वाहनों की वर्तमान दर 1.25 रूपए प्रति किमी ही रहेंगी। वहीं, कार, जीप, वैन और हल्के वाहन की 2.50 रूपए प्रति किमी से बढ़कर 2.60 रूपए प्रति किमी हो जाएगी। इसके अलावा हल्के व्यवसायिक वाहनों की दर 3.90 रूपए प्रति किमी से बढ़कर 4.15 रूपए प्रति किमी हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद बस और ट्रक की वर्तमान दर 7.90 रूपए से बढ़कर 8.45 रूपए हो जाएगी। इसके अलावा तीन से छह धुरी वाहन की वर्तमान दर 12.05 रूपए प्रति किमी से बढ़कर 12.90 रूपए प्रति किमी होगी। जबकि सात या उससे ज्यादा धुरी के वाहन की वर्तमान दर 15.55 से बढ़कर 16.60 रूपए प्रति किमी होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये दिए गए हैं तर्क
येडा ने कहा कि एक्सप्रेसवे के कंशेशनर ने IIT दिल्ली के सड़क सुरक्षा ऑडिट के सुझावों के अनुसार 130.54 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यमुना एक्सप्रेसवे की टोल दरों में आखिरी बार 2021 में वृद्धि की गई थी। अब एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण की माने तो प्रबंधन ने सुरक्षा उपायों पर काम कर लिया है। सुरक्षा उपायों पर करीब 130 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुआ है और काम होने के बाद यमुना प्राधिकरण ने टोल दरें बढ़ा दी हैं। नई दरें एक सितंबर से लागू होंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महंगा हो जाएगा सफर
टोल टैक्स बढ़ने से जहां निजी वाहनों में सफर महंगा होगा, वहीं, अन्य वाहनों के किराए में भी वृद्धि संभव है। इसके साथ ही माल भाड़ा बढ़ने के कारण इस रूट से सप्लाई होने वाले सामान की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।